पुलवामा में आतंकियो से मुठभेड़ में मुजफ्फरनगर का लाल शहीद, शहादत से पहले मार गिराए थे तीन आतंकी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है. घटना जम्मु-कश्मीर के पुलवामा में शनिवार सुबह तब हुई जब तलाश अभियान के दौरान आतंकियों के साथ सुरक्षाकर्मियों की मुठभेड़ हुई. हालांकि इस दौरान सेना के एक जवान भी शहीद हुए हैं. सीआरपीएफ की जॉइंट टीम, सेना की 50 राष्ट्रीय राइफल्स (50 RR) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.फिलहाल इलाके में सर्च अभियान जारी है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी हमले में शहीद हुए जवान प्रशांत शर्मा हैं जो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले थे. शहर के बुढाना मोड़ के रहने वाले शहीद प्रशांत 2015 में सेना में भर्ती हुए थे. उनकी तैनाती 50 राष्ट्रीय राइफल में थी. इस समाचार से पूरा परिवार स्‍तब्‍ध रह गया. प्रशांत की शहादत की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. जवान प्रशांत और उनके अन्‍य साथियों ने शहादत से पहले तीन आतंकी मार गिराए थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here