बवानीखेड़ा:स्मार्ट फोन पर नहीं, स्टेट गोल्डमेडलिस्ट पीटीआई ,हर रोज 8 से 10 किलोमीटर चलकर बच्चों को दिया होमवर्क

कोविड 19 के दौर में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले स्मार्ट फोन से वंचित गरीब बच्चों की पढाई कैसी हो, ऐसी दुविधा में स्टेट गोल्डमेडलिस्ट व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे मिलकपुर स्कूल में कार्यरत पीटीआई ने गरीब बच्चों के घर घर जाकर होम वर्क दिया। वह रोज 8 से 10 किलोमीटर चलकर बच्चों को होमवर्क करवाते थे। इतना ही पीटीआई अध्यापक महेन्द्र सिंह प्रकृति प्रेमी भी हैं।

स्कूल सहित सार्वजनिक क्षेत्र में पौधा रोपण का अभियान चलाते रहते हैं। जिसकी कार्यशैली देख शिक्षा विभाग के आलाधिकारी कई बार प्रशंसा कर चुके है। रतेरा निवासी महेन्द्र सिंह थरेजा जिन्होंने 8 सितम्बर 2017 को मिलकपुर के हाई स्कूल में बतौर पीटीआई ज्वाइन किया था। जिसकी मेहनत व लगन को देख अन्य अध्यापक भी स्कूल व शिक्षा सुधार में उनके साथ लग गए।

आज मिलकपुर स्कूल के गेट से स्कूल मेें हरियाली को देख हर कोई महेन्द्र सिंह सहित स्कूल स्टाॅफ की तारीफ कर रहा है। उन्होंने कोविड 19 के दौरान खाली समय रहते ऑनलाइन पढाई के साथ गरीब बच्चों को शिक्षा देने के लिए अपना टाइम निकाल अपनी सेवा देते रहे हैं। जीताखेडी, मिलकपुर व सिकंदरपुर के ग्रामीण इस बात के गवाह हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here