सरकारी नोटबुक में ममता की तस्वीर के खिलाफ भाजपा ने ईसी से कार्रवाई की मांग

कोलकाता। बंगाल भाजपा इकाई ने बुधवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) को पत्र लिखकर राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों को निशुल्क वितरित किए जाने वाले नोटबुक (कापियों) में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर के इस्तेमाल पर आपत्ति जताते हुए इसकी शिकायत की।

भाजपा ने क्या कुछ कहा?

भाजपा ने कहा कि मुख्यमंत्री, जो तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो भी हैं, की तस्वीरों का नोटबुक पर इस्तेमाल कर इसके जरिए सरकार की उपलब्धियां बताना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हैं। प्रदेश भाजपा के नेता शिशिर बाजोरिया की ओर से भेजे गए पत्र में आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की तस्वीरों वाली नोटबुक के वितरण से छात्रों के अभिभावकों, जो मतदाता हैं, को प्रभावित करने की क्षमता है।

पार्टी ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए आयोग से इस संबंध में तत्काल उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। साथ ही भाजपा ने आयोग के माध्यम से स्कूल शिक्षा विभाग को सुझाव दिया है कि वह ममता बनर्जी की तस्वीरों की जगह स्वामी विवेकानंद और महान समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर की तस्वीरों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here