महागठबंधन के सीट शेयरिंग पर मंत्री गिरिराज सिंह ने ली चुटकी

बेगूसराय पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर महागठबंधन एवं लालू यादव पर पलटवार किया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव राजा की भूमिका में है और महागठबंधन का कोई वजूद नहीं है। लालू यादव जो चाहते हैं वही करते हैं। बिहार में अब कांग्रेस का भी कोई अस्तित्व नहीं रह गया है, यही वजह है कि प्रथम पेज के नॉमिनेशन का अंतिम दिन होने के बावजूद भी कांग्रेस ऊहापोह की स्थिति में है कि कहां से अपना कैंडिडेट खड़ा करें और कहां से नहीं।

इनका काम सिर्फ पीएम मोदी को गाली देना: गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव तो सीट शेयरिंग से पहले ही कई जगहों पर उम्मीदवार की घोषणा कर चुके हैं और कामोबेश यही स्थिति पूरे देश की है। अगर महाराष्ट्र की ही बात की जाए तो कहीं से उद्धव ठाकरे अपना प्रत्याशी खड़ा कर रहे हैं तो कहीं से कोई और, सिर्फ नाम का ही महागठबंधन रह गया है। महागठबंधन के नेताओं का सिर्फ एक ही काम रह गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कैसे नीचा दिखाया जाए और कैसे उन्हें गाली दी जाए। जनता सब समझ रही है और आगे इसका जवाब भी दिया जाएगा। दरअसल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से पत्रकारों ने बिहार में कांग्रेस की स्थिति और पप्पू यादव को टिकट नहीं मिलने के संबंध में सवाल किया था, उसी के जवाब में गिरिराज सिंह ने उक्त बातें कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here