बिहार: मतदान करने वालों को बूथ के बाहर पीटा, वोट बहिष्कार करने वालों का तांडव

पिछले 24 घंटे में पूर्णिया और भागलपुर का पारा 40 डिग्री के पार रहा। मौसम विभाग ने बांका, भागलपुर और पूर्णिया के कुछ स्थानों पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

पूर्णिया में तीन बजे तक सबसे अधिक मतदान
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पांच सीटों पर दोपहर तीन बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया गया है। किशनगंज में 45.58 प्रतिशत, कटिहार में 46.76 प्रतिशत और भागलपुर में सबसे कम 39.49 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद बांका में 42.89 प्रतिशत और पूर्णिया में सबसे अधिक 46.78 प्रतिशत मतदान हुआ है।

भागलपुर में वोट का बहिष्कार
भागलपुर के सुलतानगंज विधानसभा बूथ संख्या 192 पर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार कर दिया। अब तक केवल सात लोगों ने ही वोट डाला। इतना ही नहीं वोट डालकर निकले कुछ वोटरों की ग्रामीणों के पिटाई भी कर दी। हालांकि पुलिस ने सभी वोटरों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। इसमें पुलिस और ग्रामीण में झड़प हो गई।

झड़प में एक युवक का सिर फट गया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने ही पिटाई की है। इधर, सूचना पाकर पहुंचे डीएसपी चन्द्रभूषण को समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, ग्रामीण अभी तक वोट डालने से इनकार कर रहे। अबतक मात्र सात वोट ही पड़े हैं

सबसे अधिक पूर्णिया में मतदान
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पांच सीटों पर दोपहर एक बजे तक मतदान प्रतिशत जारी कर दिया गया है। किशनगंज में 34.65 प्रतिशत, कटिहार में 35.37 प्रतिशत और भागलपुर में सबसे कम 30.29 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद बांका में 32.32 प्रतिशत और पूर्णिया में सबसे अधिक 36.59 प्रतिशत मतदान हुआ है।

बांका में हर एक विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श बूथ बनाया गया है। सभी आदर्श बूथों पर एक रोबोट लगाया गया है कि जो कि मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरुक कर रहा है। यह रोबोट बांका इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों द्वारा बनाया गया। मतदाताओं को जागरूक के लिए इलेक्शन कमीशन ने हर एक आदर्श बूथ में रोबोट लगाया गया है। इसका नाम अटेंडेंट रोबोट है।

सबसे अधिक पूर्णिया में मतदान
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पांच सीटों पर सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत जारी कर दिया गया है। किशनगंज में 21.94 प्रतिशत, कटिहार में 22.65 प्रतिशत और भागलपुर में 19.27 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद बांका में सबसे कम 18.75 प्रतिशत और पूर्णिया में सबसे अधिक 25.09 प्रतिशत मतदान हुआ है।

पप्पू यादव ने पूर्णिया में किया मतदान
पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने बूथ संख्या 118 पर मतदान किया। तस्वीर शेयर करते हुए पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पूर्णिया के बेटा को आशीर्वाद मिल रहा है।आप रच रहे हैं नया इतिहास! संविधान बचाएंगे, बेईमानों को भगाएंगे! उन्हेंने आगे लिखा कि आपका बेटा भाई सेवक पप्पू यादव का आग्रह है आप सब आज पूरे देश में सर्वाधिक मतदान का रिकॉर्ड तोड़ दें!

सबसे अधिक कटिहार में मतदान
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पांच सीटों पर सुबह नौ बजे तक मतदान प्रतिशत जारी कर दिया गया है। सबसे कम किशनगंज में 8.32 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं सबसे अधिक 12.01 प्रतिशत मतदान कटिहार में हुआ। इसके बाद बांका में 10.65 प्रतिशत, भागलपुर में 8.92 प्रतिशत और पूर्णिया में 9.36 प्रतिशत मतदान हुआ है। पांचों सीटों पर नौ बजे तक कुल 9.84 प्रतिशत मतदान हुआ है।

अभिनेत्री नेहा शर्मा पहुंचीं मतदान करने
भागलपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा अपनी पत्नी और बेटी के साथ मतदान करने पहुंचे। अपने पिता के साथ मतदान करने पहुंचीं मशहूर अभिनेत्री नेहा शर्मा मतदान के बाद काफी खुश नजर आईं। उन्होंने सभी लोगों ने लोकतंत्र के पर्व में शामिल होने की अपील की। 

इस बूथ पर वोटिंग का बहिष्कार
पूर्णिया लोक सभा के श्रीनगर प्रखंड बूथ संख्या 32 पर मतदाताओं ने वोटिंग का बहिष्कार कर दिया है। इस बूथ पर मतदाता वोटिंग करने के लिए नहीं पहुंचे। इन आरोप है कि इनके क्षेत्र में विकास का कोई काम ही नहीं हुआ है। इसलिए इन लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। 

मतदान करने के प्रति जागरूक दिख रहे मतदाता
भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के लोगों में भी मतदान करने के प्रति जागरूकता दिखाई दे रही है। लोग सुबह-सुबह वोट डालने के लिए अपने मतदान केंद्र पर पहुंच चुके हैं। लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्र भवनों की संख्या 1267 हैं। वहीं कुल मतदाताओं की संख्या 23 लाख 30 हजार 678 है। भागलपुर में आदर्श मतदान केंद्रों में सात PWD, सात महिला मतदान केंद्र और यूथ के लिए एक अलग से मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here