महिला ने पहले लिफ्ट मांगी, कुछ दूर जाने पर बोली- 2 हजार रुपये दो, नहीं तो छेड़छाड़ की बात कहकर शोर मचाऊंगी, पीड़ित ने पैसे दिए, फिर पकड़वाया

 ये बात पानीपत के अटावला गांव के शख्स को उस वक्त पता चली, जब उसने एक महिला को बाइक पर लिफ्ट दे दी। कुछ दूरी पर चलने के बाद महिला ने कहा कि या तो 2 हजार रुपये दो नहीं तो छेड़छाड़ का आरोप लगाकर शोर मचाऊंगी। डरकर पीड़ित ने 2 हजार दे दिए लेकिन कुछ दूरी पर पुलिस चौकी नजर आई तो वहां शिकायत कर महिला को गिरफ्तार करवा दिया। पुलिस ने अब महिला को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी

दिल का मरीज है पीड़ित, छेड़छाड़ की बात सुनकर छूट गए थे पसीने
अटावला गांव के सुल्तान सिंह ने बताया कि 4 सितंबर को वह गांव से मतलौडा गया हुआ था। उसके एक परिजन को चोट लगी थी, उसे अस्पताल से छुट्टी मिलनी थी। उसे छुट्टी दिलाकर वह घर लौट रहा था। जैसे ही मतलौडा बस अड्डे पर पहुंचा तो वह धीमी गति से बाइक चला रहा था।

तभी एक महिला उसकी बाइक के आगे आ गई और ऐसे बात करने लगी मानों जानती हो और गांव तक की लिफ्ट मांगने लगी। उसने मदद के मंतव्य से महिला को बाइक पर बैठा लिया। बाइक कुछ दूर पर ही चली थी कि महिला ने 2 हजार रुपये की डिमांड कर दी। उसका कहना था कि या तो 2 हजार रुपये दो नहीं तो छेड़छाड़ का आरोप लगाकर शोर मचाउंगी। सुल्तान सिंह दिल के मरीज हैं। छेड़छाड़ की बात सुनते ही उनके पसीने छूट गए। वे घबरा गए और 2 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद महिला अहर चौक पर छोड़ने की बात कहने लगी। सुल्तान सिंह डरते हुए चल पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here