यूपी: जम्मू-कश्मीर में शहीद जवान को शहीद का दर्जा देने की मांग, शव लेने से इनकार, लगाया जाम

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के सेना में हवलदार जवान की जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। मंगलवार को जब शव जिले के धाना क्षेत्र के पूरा चेता गांव पहुंचा तो ग्रामीण जवान को शहीद का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं।

धानापुर क्षेत्र के पूरा चेता दुबे गांव निवासी और सेना में हवलदार कुलदीप कुमार की रविवार की सुबह जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में ड्यूटी के दौरान हृदयाघात से मौत हो गई थी। वह वेज जेसीओ के पद पर तैनात थे।
मंगलवार की सुबह जवान का शव सेना के विशेष वाहन से पहुंचा। लेकिन जवान को शहीद का दर्जा न मिलने की वजह से गार्ड ऑफ ऑनर नहीं दिया गया। इससे परिवार वाले नाराज हो गए और शव लेने से इनकार कर दिया।
वहीं ग्रामीणों ने धानापुर चौराहा पर रास्ता जाम कर दिया। मौके पर सेना के अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने और कुलदीप को शहीद का दर्जा देने की मांग पर अड़े हैं। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती है। धरना अभी चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here