राजस्थान: 1,01,436 हुआ कोविड पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा, आज सुबह 731 नए केस दर्ज

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को सुबह साढ़े नौ बजे तक रिकॉर्ड 731 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें सबसे अधिक 101 केस राजधानी जयपुर से और जोधपुर से 105 केस दर्ज हुए. आज 7 मौतें राजस्थान में दर्ज हुईं.

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों अनुसार, राज्य में रविवार रात तक 17 हजार 286 एक्टिव केस हैं जबकि कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 1,01,436 पहुंच गया है. वहीं, कुल कोविड रिकवर्ड मरीजों की संख्या 82 हजार 922 पहुंच गई है. कुल कोरोना पॉजिटिव 1228 लोगों की मौत हो गई है. 

आज आए आंकड़ों के अनुसार, अजमेर से 50, अलवर से 45, बांसवाड़ा से 15, बारां से 6, बाड़मेर से 14, भरतपुर से 4, भीलवाड़ा से 16, बीकानेर से 21, बूंदी से 11, चित्तौड़गढ़ से 7, चूरु से 21, दौसा से 15, धौलपुर से 15, डूंगरपुर से 18, गंगानगर से 22, हनुमानगढ़ से 9, जयपुर से 101, जालौर से 7, झुंझुनू से 17, जोधपुर से 105, करौली से 13, कोटा से 61, नागौर से 28, पाली से 29, प्रतापगढ़ से 9, सवाई माधोपुर से 3, सिरोही से 9, टोंक से 3 और उदयपुर से 28 नए केस आज सुबह दर्ज हुए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here