राजस्थान: झालावाड़ में पुलिस की टीम पर हमला, भीड़ ने किया पथराव

राजस्थान:जिले के दांगी पुरा थाना क्षेत्र के पिपलिया गांव में धार्मिक कार्यक्रम सप्ताह जी के आयोजन में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही दांगी पुरा थाना पुलिस कार्यक्रम स्थल पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया लेकिन इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ आक्रोशित हो गई और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया.

ऐसे में दांगी पुरा थाना पुलिस मौके से वापस लौटने लगी तो भीड़ में कुछ लोगों ने वाहन पर पत्थरबाजी कर दी और लाठियों से वाहन को क्षतिग्रस्त किया. घटना के दौरान 2 पुलिसकर्मियों को मामूली चोट भी आई है

उधर पूरे मामले पर झालावाड़ अधीक्षक किरण कंग सिद्धू ने बताया कि दांगी पुरा थाना क्षेत्र के पिपलिया गांव में धार्मिक आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी, जिसे कोरोना संक्रमण के चलते नियंत्रित करने के लिए पहुंची दांगीपुरा थाना पुलिस पर कुछ असामाजिक लोगों ने हमले का प्रयास किया. हालांकि इसमें कोई पुलिसकर्मी घायल तो नहीं हुआ, लेकिन पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है. 

घटना की सूचना मिलते ही समीप के अन्य थानों की पुलिस को मौके पर भेज दिया गया. हालांकि घटना के बाद भीड़ तितर-बितर हो गई. ऐसे में दांगीपुरा थाना पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजन कर्ताओं के खिलाफ महामारी अधिनियम के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here