लखनऊ, गाजियाबाद सहित यूपी के 11 जिलों में आज से होगा सीरो सर्वे

यूपी में कोरोना संक्रमण के फैलाव और लोगों में इस वायरस के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता का स्तर जानने के लिए आज से सीरो सर्वे शुरू होगा। 4 से 8 सितंबर तक लखनऊ सहित चयनित 11 जिलों के लोगों के खून के नमूने लिए जाएंगे। 

राज्य सरकार की योजना के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कानपूर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा, प्रयागराज, कौशांबी, बागपत, लखनऊ और मेरठ जिले में सीरो सर्वे कराया जाएगा.

देश के इन 11 जिले में सीरो सर्वे कराने के लिए फील्ड वर्क अगले एक सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक 10 टीम इन 11 जिलों में सीरो सर्वे करेगी और एक टीम में चार लोग होंगे. इसका नेतृत्व मेडिकल ऑफिसर करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here