हिमाचल:कोरोना के 466 मामले, तीन की मौत, 10 हजार के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

  • हिमाचल प्रदेश में बुधवार को रिकॉर्ड 466 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं और तीन लोगों की मौत हो गई।
  • सोलन में सबसे ज्यादा 84 नए मामले आए हैं। शिमला 48, मंडी में 59, कुल्लू 3, ऊना 31, लाहौल-स्पीति 46, कांगड़ा में 82, हमीरपुर 4, बिलासपुर 18, किन्नौर 7, सिरमौर में 73 और चंबा में 11 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। 
  • मंडलीय आयुक्त मंडी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। यहां तीन डॉक्टर भी पॉजिटिव पाए गए हैं।
  • वहीं जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। मंत्री ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया में शेयर की है।
  • मंत्री ने देवी-देवताओं का धन्यवाद करने के साथ उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देने वाले लोगों का आभार जताया है। साथ ही कहा कि कई शुभचिंतक उन्हें लगातार फोन करते रहे, लेकिन वह उनकी कॉल रिसीव नहीं कर पाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here