सोनीपत में क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी कर वसूले 1.33 लाख रुपये

सोनीपत के मोहन नगर के रहने वाले कंपनी कर्मी को क्रेडिट कार्ड की प्रोसेसिंग फीस वापस दिलाने का झांसा देकर दो खातों से 1.33 लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत सदर थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने घर बनाने के लिए बैंक से लोन लिया था। जिसकी राशि को साइबर ठग ने निकाल लिया।

पीड़ित का आरोप उनके मोबाइल पर आई कॉल
मोहन नगर निवासी वैजनाथ ने सदर थाना पुलिस को बताया कि वह एक कंपनी में कार्यरत है। उन्होंने घर का निर्माण करने के लिए बैंक से लोन लिया था। जिसकी राशि उनके बैंक खाते में थी। उन्होंने बताया कि 10 मार्च को उनके पास कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने कहा कि वह एसबीआई से बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपने पिछले दिनों क्रेडिट कार्ड लिया था।

साइबर ठग ने सालाना चार्ज व प्रोसेसिंग फीस वापस दिलाने का दिया झांसा
उसकी प्रोसेसिंग फीस और सालाना चार्ज आपको वापस मिलने थे। उसने पूछा कि क्या वह उसे मिल गई है। जिस पर उसने मना कर दिया। वैजनाथ का आरोप है कि उसने इस पर उसके पैसे वापस करने के लिए लिंक भेजने की बात कही। जिस पर उनके नंबर पर लिंक भेजा गया। जब उन्होंने लिंक को खोलकर देखा तो उनके खाते से 23 हजार रुपये कट गए। जिस पर उन्होंने कॉल कर उस व्यक्ति को अवगत कराया। इस पर उसने कहा कि राशि वापस आ जाएगी। जिसके बाद वह उसके कहने के अनुसार करता रहा।

इस पर फिर से दो बार बार में पांच-पांच हजार रुपये उनके खाते से निकल गए। जिस पर उन्हें ठगी का संदेह हुआ। उन्होंने बैंक में इस बारे में अवगत कराया और क्रेडिट कार्ड बंद करा दिया। इसके एक दिन बाद उनके पीएनबी के खाते से दो बार में 50-50 हजार रुपये की राशि निकल गई। वह राशि उन्होंने लोन ली थी। जिस पर उन्होंने उस खाते को भी बंद कर दिया। उन्होंने जब व्यक्ति को कॉल की तो वह गालियां देने लगा। जिस पर उन्होंने मामले से साइबर टीम का अवगत कराया। पुलिस ने जांच के बाद धोखाधड़ी व चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here