गुजरात से फिर प्रयागराज लाया जा रहा अतीक अहमद

महज 16 दिनों के भीतर ही माफिया अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। कागजी कार्रवाई के बाद अतीक को साबरमती जेल से बाहर निकाला गया है। इस बार भी प्रयागराज पुलिस अपने साथ उन्हीं गाड़ियों को लेकर गुजरात पहुंची थी, जो पिछली बार लेकर आई थी।

वहीं जेल से बाहर आते ही अतीक को डर सताने लगा है। जेल से बाहर निकलने के बाद उसने कहा कि ये लोग मुझे मारना चाहते है। गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद ने यूपी पुलिस वैन में ले जाते समय अहमद ने कहा, “यह सही नहीं है। वे मुझे मारना चाहते हैं।” बता दें कि इस बार उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के सिलसिले में उसे प्रयागराज ले जाया जा रहा है। मामले में प्रयागराज कोर्ट ने अतीक के खिलाफ बी वारंट जारी किया है।

बता दें कि इससे पहले 28 मार्च को भी अतीक अहमद साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया था। उस समय उमेश पाल के अपहरण को लेकर प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में अतीक अहमद को पेश किया गया था। मामले में स्पेशल कोर्ट ने अतीक और उसके अन्य दो साथियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इसके साथ ही पाल के परिवार को ₹1 लाख का मुआवजा देने के लिए भी कहा गया था।

जानिए पूरा मामला

बता दें कि 25 जनवरी, 2005 को इलाहाबाद पश्चिमी से बसपा विधायक राजू पाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की गई थी। इस मामले में गवाही के लिए तैयार हुए उमेश पाल का अहमद और उसके सहयोगियों ने अपहरण कर लिया था। जिसके बाद उमेश से अतीक के पक्ष में बयान देने के लिए मजबूर किया गया। जिसके बाद उमेश पाल ने इसको लेकर एफआईआर दर्ज कराई थी।

वहीं उमेश पाल की प्रयागराज में 24 फरवरी, 2023 को हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप अतीक अहमद के बेटे असद समेत 5 आरोपियों पर लगा। वहीं पुलिस का कहना है कि अहमद पर हाल ही में उमेश पाल हत्याकांड सहित 100 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

अंत में बताते चलें कि पिछले महीने अतीक ने सुप्रीम कोर्ट में यह कहते दरवाजा खटखटाया था कि उसे और उसके परिवार के सदस्यों को हत्या के मामले में झूठा फंसाया गया है और उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा उसे फर्जी मुठभेड़ में मार दिया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here