हरियाणा:विदेशी नंबर से मांगी 10 लाख की फिरौती, गिरफ्तार

रोहतक. हरियाणा के रोहतक जिले में पुलिस ने विदेशी नम्बरों से फिरौती मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. निजी स्कूल संचालक और रिटायर्ड कर्मचारी से फिरौती मांगने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो साथी अभी फरार हैं. पुलिस का दावा है कि उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

आरोपी प्रीतम की शिक्षा सिर्फ 10वीं, लेकिन ज्ञान किसी ग्रेजुएट से कम नहीं है. दरअसल, कुछ दिन पहले रोहतक में एक स्कूल संचालक और रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी से फिरौती मांगी गई थी. फिरौती मांगने वाला कोई ओर नहीं, बल्कि 10वीं पास आरोपी प्रीतम है, जिसका साथ अन्य दो लड़कों ने भी दिया था. तीनों आरोपियों ने मिलकर लगभग 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. जिसके बाद प्रीतम पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

अब जरा आरोपियों का फिरौती मांगने का स्टाइल जानिए. आरोपियों ने अपने मोबाइल में एक थर्ड पार्टी ऐप को इंस्टॉल किया और इंस्टॉल कर उसको चलाना सीखा. इसके बाद ऐप का इस्तेमाल करते हुए दो अलग-अलग लोगों को फोन किया. पीड़ित के फोन में भारत नहीं, बल्कि विदेश के नंबर से कॉल पहुंची, जिसको देखकर पीड़ित भी हैरान रह गए थे.

विदेशी नंबर से मांगते थे फिरौती आरोपियों ने थर्ड पार्टी एप्प का इस्तेमाल कर विदेशी नंबर से फिरौती मांगी थी, ताकि किसी को शक नहीं हो कि आरोपी इसी देश के हैं. खैर, पुलिस को शिकायत मिलने के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल, पुलिस का कहना है कि आरोपी अंकुश व दीपक को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस आरोपिया की तलाश में जुट गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here