लखनऊ। भ्रष्टाचार पर जीरो टाॅलरेंस नीति पर काम कर रही योगी सरकार ने प्रयागराज और महोबा के पुलिस कप्तानों को निलंबित करने के साथ ही दोनों आईपीएस अधिकारियों की संपत्तियों की विजिलेंस जांच का भी आदेश दिया है। उत्तर प्रदेश सूचना एवं गृह विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े रुख के बाद उत्तर प्रदेश गृह विभाग ने यह आदेश जारी किया है।