पिता के निधन के बाद एग रोल बेच रहा 10 साल का जसप्रीत, आनंद महिंद्रा ने बढ़ाया मदद का हाथ

अपने पिता को खोने के बाद आजीविका के लिए एग रोल बेचने वाले 10 वर्षीय जसप्रीत सिंह के एक वायरल वीडियो ने बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा का ध्यान आकर्षित किया है। आनंद महिंद्रा ने इस बच्चे की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।

सोशल मीडिया पर जसप्रीत का एग रोल बेचते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो एक सप्ताह पहले फूड व्लॉगर सरबजीत सिंह द्वारा साझा किया गया था। इसमें दिखाया गया है कि कैसे अपने पिता को खोने के बाद जसप्रीत ने अपने 19 वर्षीय चचेरे भाई गुरमुख सिंह के साथ भोजन की गाड़ी चलाने की जिम्मेदारी ली।

जसप्रीत दिल्ली के तिलक नगर में एग रोल बनाकर बेचता है। पिता के निधन के बाद उसकी मां दिल्ली में नहीं रहना चाहती थी। इसलिए वे बेटी को लेकर पंजाब चली गई और घर की सारी जिम्मेदारी जसप्रीत के ऊपर आ गई। विज्ञापन

सोशल मीडिया पर जसप्रीत का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसे आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ‘इस हिम्मत बच्चे का नाम जसप्रीत है। लेकिन उसकी शिक्षा प्रभावित नहीं होनी चाहिए। मुझे लगता है, वो दिल्ली के तिलक नगर में है। अगर किसी के पास उसका कॉन्टैक्ट नंबर या संपर्क का कोई और जरिया है तो कृपया शेयर करें। महिंद्रा फाउंडेशन की टीम इस बात का पता करेगी कि हम उसकी एजुकेशन को कैसे सपोर्ट कर सकते हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here