यूपी: अंक रहित प्रोन्नत हुए 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों को अगली कक्षा में मिलेगा प्रवेश, आदेश जारी

लखनऊ। यूपी बोर्ड 2021 में जारी परिणामों में अंक रहित प्रोन्नत हुए 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने आदेश जारी करते हुए कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज की वर्ष 2021 की बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं व 12वीं के सामान्य रुप से अंक रहित प्रोन्नत हुए छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा।

आपको बता दें कि बोर्ड द्वारा दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित होने पर कई छात्र छात्राओं के अंकपत्र ऐसे निकले थे जिनपर केवल प्रोन्नति लिखा हुआ है, जबकि अधिकतर के परीक्षा परिणामों में सामान्य रूप से विषयवार अंक प्रदर्शित किए गए। जिन के अंक पत्र पर प्रोन्नति लिखा आ रहा है वे छात्र परेशान थे। लेकिन अब ऐसे छात्रों को भी अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा, जिसके संबंध में आदेश जारी कर दिए गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here