इटावा में डीसीएम पलटने से 11 श्रद्धालुओं की मौत, 41 घायल, CM योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में बढ़पुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिहौली मोड़ के पास श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम के पलट जाने से 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं 41 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दर्दनाक हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक मृतक के आश्रितों को 2 लाख की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।

डीएम श्रुति सिंह और एसएसपी डॉ बृजेश कुमार सिंह, सीएमओ एनएस तोमर ने बताया कि थाना बढ़पुरा क्षेत्र के अंतर्गत श्रद्धालुओ से भरी डीसीएम अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौत हुई है और 41 लोग घायल हुए हैं। घटनास्थल पर ग्रामीणों की मदद से घायलों को निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।

मंदिर पर झंडा चढ़ाने के लिए जा रहे थे सभी श्रद्धालु
सभी श्रद्धालु आगरा जनपद के पिनाहट से इटावा लखना में स्थित कालका देवी मंदिर पर झंडा चढ़ाने के लिए जा रहे थे। घायल श्रद्धालुओ में दो की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर किया गया है। मृतकों की शिनाख्त हो गई है, जिनके नाम बनवारी पुत्र भूपाल सिंह, महेश पुत्र अज्ञात, लालू पुत्र रामदीन, राजेश पुत्र छोटेलाल, राजेन्द्र पीटर गंगादीन, गुलाब सिंह पुत्र दीवान सिंह, मनोज पुत्र रामज्ञान, किशन पुत्र बैजनाथ, हाकिम सिंह पुत्र राम सिंह, गुड्डू पुत्र जनवेद, और रामदास पुत्र गोपी सिंह हैं।

बेटे के लिए मांगी थी मन्नत, कालिका मंदिर पर चढ़ाने जा रहे थे झंडा
आगरा के ग्राम पिनाहट के लोग डीसीएम से बैजनाथ बघेल के पुत्र के लिए मांगी गई मन्नत के अनुसार बकेबर थाना क्षेत्र की लखना स्थित कालका देवी मंदिर पर झंडा चढ़ाने जा रहे थे। हादसे में घायल व्यक्ति ने बताया परिवार व ग्राम के अलावा कस्बा बाह के निवासी सहित 60 से अधिक लोग थे जिसमें लगभग 20 महिलाएं भी शामिल थीं। हादसे के शिकार हुए सभी आगरा के पिनाहट से इटावा के लखना के कालिका मंदिर झंडा चढ़ाने के लिए आ रहे थे।

सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

घटना की जानकारी मिलते ही डीएम एसएसपी, सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर ग्रामीणों और पुलिस के जवानों के सहयोग से घायलों को मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। एसएसपी ब्रजेश सिंह समेत अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

प्रशासनिक अमला मौजूद
जिला चिकित्सालय में डीएम श्रुति सिंह, एसएसपी ब्रजेश सिंह, सीएमओ एनएस तोमर, एसपी सिटी प्रशान्त कुमार, एसडीएम सदर सिद्धार्थ, सीओ सिटी राजीव कुमार समेत कई इंस्पेक्टर और दरोगा समेत कई थानों का पुलिस बल मौजूद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here