दिल्ली में कोरोना के 11486 मामले, 45 लोगों ने गंवाई जान

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 11486 न‌ए मामले सामने आए हैं, वहीं 45 मरीजों की मौत हुई है. राजधानी में फिलहाल कोरोना संक्रमण दर घटकर 16.36 फीसदी हो गई है. राहत भरी बात ये है कि पिछले चौबीस घंटों में 14802 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं, मतलब साफ है कि नए संक्रमितों (Corona Infection) के मुकाबले ठीक होने वालों की तादाद ज्यादा है.पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 70226 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिनमें 11486 लोग संक्रमित पाए गए हैं. दिल्ली में कोरोना (Delhi Corona Update) संक्रमण दर शुक्रवार के मुकाबले कम होकर 16.36 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमण दर 18.4 फीसदी दर्ज की गई थी.

फिलहाल दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल 58593 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 44415 मरीज होम आइसोलेशन (Home Isolation) में अपना इलाज करा रहे हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा डराने वाला है. आज एक दिन में 45 मरीजों की जान संक्रमण की वजह से गई है, यह तीसरी लहर(Corona Third Wave)  में एक दिन में होने वाली सबसे ज्यादा मौतें हैं. इससे पहले पिछले साल 10 जून को संक्रमण की वजह से एक दिन में 44 मरीजों की जान गई थी.

कोरोना से होने वाली मौतों में इजाफा

शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के 10756 नए मामले सामने आए थे. आज ये मामले बढ़कर 11 हजार 486 पर पहुंच गए है. वहीं मौतों में भी इजाफा हुआ है. शुक्रवार को राजधानी में संक्रमण की वजह से 38 लोगों की मौत हुई थी, लेकिन आज ये आंकड़ा बढ़कर 45 पहुंच गया है. मतलब एक दिन में 8 ज्यादा मरीजों की जान गई है. दिल्ली के अस्पतालों में 2423 संक्रमित मरीज अस्पतालों में भर्ती हुए.

पिछले चौबीस घंटों में 56551 लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट और 13675 का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया. राजधानी में फिलहाल 43457 कंटेनमेंट जोन हैं. 45 नई मौतों के साथ ही अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 25586 पहुंच गया है. अब तक 1698335 मरीज संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों की वजह से सरकार की चिंता काफी बढ़ गई है.

कोरोना संक्रमण से आज 45 मौतें

गुरुवार को राजधानी में 43 लोगों की जान गई थी, वहीं शुक्रवार को ये आंकड़ा कम होकर 38 हो गया था. लेकिन आज एक बार फिर से यह बढ़कर 45 पहुंच गया है. संक्रमण पर लगाम कसने के लिए सरकार ने कई पाबंदियां लागू की हैं, दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का पालन पुलिस सख्ती से करवा रही है. हालांकि संक्रमण के मामले अब तक 10 हजार से नीचे नहीं पहुंच सके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here