देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 11,713 नए केस, 95 की मौत

देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट और वृद्धि का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 11,713 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। शुक्रवार के मुकाबले आज रिपोर्ट किए गए मरीजों की संख्या में थोड़ी गिरावट आई है। कल संक्रमण के 12,408 नए मामले सामने आए थे। वहीं, संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर एक करोड़ चार लाख से ज्यादा हो चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,713 नए संक्रमित मिले हैं। इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,08,14,304 हो गई है। वहीं, इस दौरान 95 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है, इसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 1,48,590 हो गई है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 1,05,10,796  हो गई है। पिछले 24 घंटे में 14,488 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या लगातार दो लाख से नीचे बनी हुई है। 

आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,48,590 है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं अब तक 54,16,849 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। इसके अलावा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, पांच फरवरी तक कोविड-19 के कुल 20,06,72,589 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसमें से 7,40,794 नमूनों का परीक्षण बुधवार को किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here