यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1514 नए मामले, 115 की मौत

लखनऊः उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1514 नये मामले सामने आये है जबकि 4939 मरीज स्वस्थ हो गये और 115 की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में अब सिर्फ पांच जिले ऐसे है जहां एक्टिव मामलो की संख्या एक हजार से अधिक है। इनमें मेरठ में 1801,लखनऊ में 1675,वाराणसी में 1586,मुजफ्फरनगर में 1340 और गोरखपुर में 1126 मरीज शामिल हैं। राज्य में 600 से कम एक्टिव केस वाले 64 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी गयी है। राज्य में फिलहाल एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 28 हजार 694 रह गयी है।

पिछले 24 घंटे में सभी जिलों में 100 से कम नये मामले सामने आये है जिनमें सबसे अधिक 96 मामले मेरठ जिले में मिले हैं। इस अवधि में 30 जिले ऐसे भी थे जहां नये मामलों की संख्या दस से भी कम रही। इस अवधि में राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़ कर 97.1 फीसदी हो गया है।        

सरकार ने हालांकि चेतावनी दी है कि लोगबाग कोविड प्रोटोकाल का अक्षरश: पालन करें और दो गज की दूरी और मास्क के अलावा सेनेटाइजर का प्रयोग करते रहें। अनावश्यक भीड़भाड़ से बचे और जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले। कोरोना संक्रमण कम भले ही हो गया है मगर अभी भी खतरा बरकरार है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here