दिल्ली में कोरोना के 1,797 नए मामले दर्ज, संक्रमण दर 8% पार

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के आंकड़े एक बार फिर डराने लगा है. नए मरीजों की संख्या में हर दिन इजाफा दर्ज किया जा रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1797 मामले सामने आए हैं, इस दौरान एक मरीज की मौत भी हुई है. इजाफा सिर्फ नए मामलों में ही नहीं बल्कि संक्रमण की दर में भी हुआ है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर अब आठ फीसदी को पार कर चुकी है.  बता दें कि सरकार ने 21,978 लोगों का टेस्ट किया था जिनमें से कुल 1797 लोग कोरोना से पीड़ित मिले. वहीं अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़कर 4843 हो गई है. राजधानी में अब कुल 190 कंटेन्मेंट जोन हैं. 

वहीं, देश भर में शुक्रवार को कोरोना (Covid-19) के 12,847 नए केस सामने आए हैं. वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 63,063 रही.  जबिक रिकवरी रेट 98.64% है. डेली पोजिटिविटी रेट 2.47% है और वीकली पोजिटिविटी रेट 2.41% है. बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 1,323 नए मामले सामने आए थे और दो मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर 6.69 प्रतिशत रही थी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. यह लगातार दूसरा दिन है जब दिल्ली में कोविड-19 के दैनिक नए मामलों की संख्या 1300 से अधिक दर्ज की गई है जबकि लगातार तीसरे दिन एक हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here