राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी मैनेजमेंट टीम की रविवार को बैठक होगी

देश का नया राष्ट्रपति चुनने के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद राष्ट्र के अगले प्रथम नागरिक के चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. नामांकन की प्रोसेस स्टार्ट होने के बाद एनडीए का नेतृत्व कर रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) एक्टिव मोड में आ गई है. लिहाजा राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी की मैनेजमेंट टीम की रविवार को अहम बैठक होने वाली है.

जानकारी के मुताबिक बीजेपी की ये बैठक रविवार को दोपहर 12 बजे शुरू होगी. बताया ये भी जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मैनेजमेंट टीम के साथ बैठक करेंगे. ये अहम बैठक जेपी नड्डा के आवास पर होगी.

बीजेपी 14 सदस्यीय इस टीम के संयोजक की जिम्मेदारी केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र  सिंह शेखावत को सौंपी गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और सीटी रवि को सह संयोजक बनाया गया है. इस मैनेजमेंट टीम में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, अश्विनी वैष्णव, सर्बानंद सोनोवाल, अर्जुन राम मेघवाल और डॉक्टर भारती पवार को भी जगह दी गई है.

संगठन के इन्हें मिली जगह

बीजेपी की मैनेजमेंट टीम में राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डीके अरुणा, राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनति श्रीनिवासन, राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को भी शामिल किया गया है. असम बीजेपी के उपाध्यक्ष और सांसद डॉक्टर राजदीप रॉय को भी बीजेपी की मैनेजमेंट टीम में जगह मिली है.

कब होगा चुनाव, क्या है नामांकन की लास्ट डेट?

देश के नए राष्ट्रपति का चुनाव 18 जुलाई को होना है. वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी. चुनाव आयोग ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना जारी किए जाने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 29 जून है. राज्यसभा के महासचिव, राष्ट्रपति चुनाव में प्रभारी होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here