देश में बीते 24 घंटे में 2.76 लाख नए कोरोना मामले, 3,874 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के ढाई से लाख से ज्यादा नए मामले सामने आने का सिलसिला जारी है. हालांकि मौतों की संख्या में गुरुवार को कमी दर्ज की गई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 2,76,110 नए मामले पाए गए. इस अवधि में 3, 874 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही 3,69,077 लोग डिस्चार्ज और ठीक हुए. मंत्रालय के अनुसार नए मामले पाए जाने के बाद देश के कुल सक्रिय मामलों में 96,841 मामलों की कमी दर्ज की गई है. मंत्रालय के मुताबिक देश में फिलहाल 31,29,878 एक्टिव केस, 2,23,55, 440 लोग डिस्चार्ज और ठीक हो गए और 2,87,122 लोगों की मौत हो चुकी है. मंत्रालय के अनुसार देश में अब कर 18, 70,09, 792 लोगों का टीकाकरण हो चुका है जिसमें से 11, 66, 090 लोगों का वैक्सीनेशन बुधवार को हुआ. उधर, आईसीएमआर ने जानकारी दी है कि देश में अब तक 32, 23, 56,187 लोगों की जांच हो चुकी है जिसमें से 20,55,010 लोगों की जांच बुधवार को हुई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here