पुणे के होटल में 27 सेकंड का ‘खूनी खेल’- 20 बार धारदार हथियार से वार

27 सेकंड, 6 गोली और 20 बार धारदार हथियार से वार… पुणे के होटल में बदमाश आए और पलभर में शख्स का मर्डर कर फरार हो गए. वारदात के वीडियो वायरल हो रहे हैं,जोकि दिल दहला देने वाले हैं. पुलिस फुटेज के जरिए बदमाशों की शिनाख्त कर उन्हें पकड़ने में लगी हुई है. पुलिस ने मृतक शख्स की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी है.

हत्या की घटना के जिस तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं उसे देख लग रहा है कि बदमाश पूरी तरह प्लानिंग के साथ आए थे. उन्होंने बड़ी फुर्ती के साथ हत्या की घटना को अंजाम दिया. मात्र 27 सेकंड में वह होटल में घुस कर युवक की हत्या कर फरार हो गए. शनिवार रात हुई हत्या की इस वारदात से सनसनी मची हुई है.

सीसीटीवी फुटेज हो रहे वायरल

हत्या के कई सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहे हैं. वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. हत्या की घटना का एक ओर वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में बदमाश होटल में घुसते और बाहर भागते दिखाई दे रहे हैं. 44 सेकंड के इस वीडियो में बदमाश 27 सेकंड के भीतर होटल में घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते हैं. इस वीभत्स घटना में आरोपियों ने फुर्ती के साथ युवक की हत्या की है.

रोंगटे खड़े करने वाली है वारदात

एक अन्य सीसीटीवी फुटेज रौंगटे खड़े करने वाला है. इसमें होटल में पहले दो आरोपी घुसते हैं. एक आरोपी के हाथ में थैला है वह उसमें से पिस्टल निकलाता है. वहीं, दूसरा आरोपी कमर से पिस्टल निकाल होटल में बैठे शख्स पर फायरिंग कर देते हैं. शख्स को 6 गोली मारी जाती हैं. एक बदमाश 4 और दूसरा 2 गोली मारता है. 2 गोली मारने के बाद एक बदमाश पीछे हट जाता है. इतने में धारदार हथियारों से लैस 3-4 बदमाश अंदर आकर शख्स पर ताबड़तोड़ वार करते हैं. एक-एक कर शख्स पर करीब 20 बार धारदार हथियारों से हमला किया जाता है.

20 सेकंड में हत्या, 7 सेकंड में फरार

मात्र 20 सेकंड के अंदर सभी बदमाश हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. उन्हें 7 सेकंड का समय होटल के अंदर और बाहर जाने में लगता है. इनमें गोली मारने वाले बदमाश पैदल आते दिखाई देते हैं. वहीं, धारदार हथियारों से लैस बदमाश काले रंग की कार में आते हैं. सभी लोग घटना के बाद उसी से फरार हो जाते हैं. मृतक शख्स की पहचान वाडमुखवाडी आलंदी के रहने वाले अविनाश धनवे के रूप में हुई है. वह अपने 3 दोस्तों के साथ पुणे-सोलापुर हाईवे पर इंदापुर के पास होटल जगदम्बा में खाना खाने आया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here