दिल्ली में कोरोना के 305 नए मामले सामने आए, 44 रोगियों की मौत

नई दिल्ली। दिल्ली में गुरुवार (10 जून) को कोरोना वायरस संक्रमण के 305 नए मामले सामने आए और 44 रोगियों की मौत हुई। वहीं इस दौरान 560 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 0.41 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.73 प्रतिशत है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के 4212 सक्रिय मामले हैं। दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल 1430433 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अभी तक दिल्ली में अबतक कुल 1401473 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की बात करें तो अबतक कुल 24,748 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अभी 1369 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

राजधानी दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 75133 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी, जिसमें से 53266 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच की गयी वहीं 21867 रैपिड एंटीजेन टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली में अब तक कुल 20042178 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में प्रति 10 लाख लोगों में से 1054851 लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार घट रही है अभी दिल्ली में कुल 9547 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here