धोखाधड़ी मामले में पूर्व राज्यमंत्री समेत सात के खिलाफ 32 लाख ठगी का मुकदमा

आवासीय योजना में फ्लैट देने का झांसा देकर पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नटवर गोयल व उनके छह साथियों के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी गई है। प्रतापगढ़ के पीड़ित ने आरोप लगाया कि नटवर गोयल ने बीसीसी टॉवर में फ्लैट देने का झांसा देकर साढ़े 32 लाख रुपये हड़प लिये। रुपये वापस मांगने पर उन्हें धमकी दी गई। डीसीपी दक्षिणी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

प्रतापगढ़ के बेगमवार्ड में रहने वाले मो.इम्तियाज के मुताबिक वर्ष 2016 में सुलतानपुर रोड स्थित एक आवासीय प्रोजेक्ट बीसीसी टॉवर में मित्र अकरम व सत्य प्रकाश मिश्रा के साथ एक फ्लैट देखने गये थे। यहां उनकी मुलाकात रितेश श्रीवास्तव व नटवर गोयल से हुई। रितेश ने खुद को बालाजी कंस्ट्रक्शन का मैनेजर व नटवर को कम्पनी का निदेशक बताया। इन दोनों ने उसे कई योजनाओं के बारे में बताया। फिर उनकी मुलाकात इम्तियाज, बबिता अग्रवाल, मधु स्मृति कोहली, रवि सिंह व अनुपम पाण्डेय से करायी।

मो. इम्तियाज ने नटवर की बातों में आकर बालाजी कंस्ट्रक्शन कम्पनी के बीसीसी टॉवर प्रोजेक्ट में फ्लैट नम्बर-603 बुक करा लिया। इसकी कीमत 22 लाख 50 हजार रुपये बतायी गई। इम्तियाज ने तीन लाख नगद और पांच लाख रुपये का चेक दो जून, 2016 को दे दिया। शेष रुपये होम लोन कराकर देने की बात हुई। इसके बाद जून, 2016 में हालमार्क कम्पनी के खाते में विजय बैंक प्रतापगढ़ से 14 लाख 50 हजार रुपये स्थानान्तरित कर दिये। पूरा भुगतान होने के बाद भी इम्तियाज को रजिस्ट्री नहीं की गई। उन्हें कब्जा भी नहीं दिया गया। 

पड़ताल में फर्जीवाड़ा सामने आया

आरोपियों के टालमटोल करने पर पीड़ित ने पड़ताल की। इसमें सामने आया कि उसने जो फ्लैट बुक कराया था, उसका बैनामा मई, 2018 में ही कर दिया गया था। इस पर इम्तियाज ने नटवर गोयल व रितेश से इस बारे में कहा तो दोनों ने कम्पनी की गलती बताते हुये दूसरे प्रोजेक्टर में बड़ा फ्लैट देने की बात कही। इसके लिये सिर्फ 10 लाख रुपये ही देने को कहा। पीड़ित ने अगस्त, 2018 में 10 लाख रुपये आरोपियों की दूसरी कम्पनी बसेरा सिटी डेवलपर्स प्रा. लि. में जमा कर दिये। इसके बाद ही रजिस्ट्री नहीं की गई और न ही कब्जा दिलाया गया। रुपये लौटाने की बात पर जेल भिजवाने की धमकी दी। 

डीसीपी के आदेश पर एफआईआर

पीड़ित ने इस ठगी की शिकायत डीसीपी से की। डीसीपी ने एसीपी को जांच दी। शुरुआती जांच में आरोप सही मिलने पर सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में हिमरत्ना रेजीडेंसी लालबाग निवासी नटवर गोयल, रितेश श्रीवास्तव, बबिता अग्रवाल, मधु स्मृति कोहली, रवि सिंह, अनुपम प्रकाश पाण्डेय व एक बैंककर्मी के खिलाफ धोखाधड़ी व धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज की गई। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here