फायरिंग: पाक रेंजर्स ने अपने ही घुसपैठिया को मार गिराया

भारत-पाकिस्तान सीमा पर अटारी इलाके में स्थित सीमा निगरानी चौकी (बीओपी) मुहावा जीरो लाइन पर एक पाकिस्तान घुसपैठिया मार गिराया गया। गोली लगने के बाद यह पाकिस्तानी क्षेत्र में पहुंच गया, जिसे पाक रेंजर्स उठा ले गए। इसके तुरंत बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाक रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग की लेकिन पाक रेंजर्स ने बीएसएफ अधिकारियों को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

जानकारी के मुताबिक मुहावा पोस्ट पर बीएसएफ की 144 बटालियन के जवान रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि करीब 1 से 2 बजे के बीच गश्त कर रहे थे। इस बीच जवानों ने गोलियां चलने की आवाज सुनी। सूत्रों के मुताबिक कोई पाकिस्तानी तस्कर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था, तभी गोलियों का शिकार हो गया। इसके तुरंत बाद ही बीएसएफ जवानों और अधिकारियों ने वहां जांच की। वहीं दूसरी तरफ पाक रेंजर्स भी वहां पहुंच गए। घुसपैठिए का शव पाकिस्तान की सीमा में था। यही वजह है कि पाक रेंजर्स शव को उठाकर ले गए।

बताया जा रहा है कि घुसपैठिया पाक रेंजर्स की गोली से मरा है, जिसे पाक रेंजर्स ने भारतीय समझकर मार गिराया था। इसके बाद बीएसएफ ने पाक रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग की और इस घटना के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की लेकिन पाक रेंजर्स ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। इस संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए हेडक्वाटर्स पंजाब फ्रंटियर बीएसएफ जालंधर की आईजी सोनाली मिश्रा और बीएसएफ खासा हेडक्वार्टर के डीआईजी भूपिंदर सिंह से मोबाइल पर बात करने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here