भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए 36604 नए कोरोना मरीज, 501 की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 36,604 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इस दौरान 501 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हुई है। इस तरह देश में संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 94,99,414 हो गई है। वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 1,38,122 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 89 लाख के पार पहुंच गई है। वर्तमान में 89,32,647 मरीज संक्रमणमुक्त हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 43,062 मरीजों ने वायरस को मात दी है और अस्पताल से घर लौटे हैं। देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 4,28,644 है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here