LIVE: किसान आंदोलन को लेकर अमित शाह से कल मिलेंगे पंजाब के CM अमरिंदर सिंह

कृषि कानून पर 3 केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की मंगलवार को हुई बातचीत बेनतीजा रही। किसान 7वें दिन भी दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं। गुरुवार को एक बार फिर बैठक होगी। इस बीच हरियाणा की खाप पंचायतों से जुड़े किसान भी दिल्ली कूच करने की तैयारी कर रहे हैं। इससे आंदोलन और तेज होने की आशंका है.. किसान आंदोलन से जुड़ी हर जानकारी..

गृह मंत्री से मिलेंगे सीएम अमरिंदर सिंह

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह गुरुवार को दिल्ली पहुंचेंगे. किसानों के मुद्दे पर कैप्टन अमरिंदर सिंह गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात भी करेंगे.

MSP पर आंच आई तो दुष्यंत चौटाला दे देंगे इस्तीफा

बीजेपी की सहयोगी जेजेपी का बड़ा बयान- एमएसपी पर आंच आई तो दुष्यंत चौटाला दे देंगे इस्तीफा पार्टी ने कहा है कि हरियाणा सरकार में दुष्यंत चौटाला के उपमुख्यमंत्री रहते हुए फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर किसी तरह की आंच नहीं आने दी जाएगी.

सरकार किसानों के साथ खुले दिन से कर रही बात

हरियाणा के बीजेपी नेता सुभाष बराला ने कहा, “केंद्र सरकार जो तीन कृषि कानून लेकर आई है, उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ सरकार खुले दिल से बातचीत कर रही है. शांतिपूर्ण तरीके से जल्द इस समस्या का कोई समाधान निकाला जाएगा.”

किसानों के साथ हैं सभी खाप पंचायत

हरियाणा: गांव बोहर, रोहतक में नान्दल खाप द्वारा प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में मार्च निकाला गया. नान्दल खाप के सचिव ने कहा, “हम इस किसान आंदोलन का समर्थन करते हैं. सभी खाप किसानों के साथ हैं. किसान प्रदर्शन पर बैठे हैं, हम उनके साथ ही बैठे हैं.”

ये लाहौर या कराची नहीं देश की राजधानी है

हरियाणा के कृषि मंत्री जे.पी. दलाल ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा, “मैं सभी किसान भाइयों से कहूंगा कि सद्बुद्धि से काम लें, वार्ता करें. ये अच्छी बात नहीं है कि दिल्ली का पानी बंद कर देंगे, दिल्ली के रास्ते बंद कर देंगे, दिल्ली को घेर कर बैठ जाएंगे. ये लाहौर या कराची नहीं है, ये देश की राजधानी है.”

बार काउंसिल तीनों कृषि कानूनों की निंदा करता है- एचएस फूलका

वरिष्ठ वकील एचएस फूलका ने कहा, “बार काउंसिल तीनों कृषि कानूनों की निंदा करता है और प्रधानमंत्री को कानून निरस्त करने के लिए पत्र भी लिखेगा, क्योंकि यह किसानों के खिलाफ है. यह वकीलों के खिलाफ भी है क्योंकि यह सिविल कोर्ट के अधिकार क्षेत्र में अड़चन पैदा करता है और किसानों को न्याय नहीं मिलने देगा.”

खोला गया कालिंदी कुंज बॉर्डर
किसानों के आंदोलन के बीच करीब दो घंटे तक बंद रहने के बाद कालिंदी कुंज बॉर्डर को यातायात के लिए खोल दिया गया है। अब यहां पहले की तरह ही वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। 

कल किसानों से बात कर हल करेंगे मुद्दे- नरेंद्र सिंह तोमर

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम कल किसानों से बात करेंगे, देखते हैं मुद्दों को किस तरह हल किया जा सकता है.

हिरासत में नहीं लिए गए किसान- पुलिस

अस्थायी जेल बिलकुल भी नहीं है. रोड पर बैठ गए थे, तो पब्लिक परेशान हो गई थी. लिहाजा हम इन्हें पार्क में ले आए ताकि हम इनसे निवेदन कर सकें कि ऐसा कोई कदम न उठाएं कि जनता को परेशानी हो. हम इन्हें दिल्ली में प्रवेश नहीं करने देंगे: नोएडा DCP राजेश कुमार सिंह 

‘कल महाराष्ट्र के हर जिले में करेंगे पुतला दहन’
लोक संघर्ष मोर्चा की नेता प्रतिभा शिंदे ने कहा कि हम कल महाराष्ट्र के हर जिले में और गुजरात में पांच दिसंबर को केंद्र के विरोध में पुतले दहन करेंगे। कल सरकार के लिए अंतिम मौका है कि वह कानूनों को निरस्त करने का निर्णय ले अन्यथा यह आंदोलन बहुत बड़ा हो जाएगा और सरकार गिर जाएगी।

‘संसद का विशेष सत्र बुलाए सरकार’

क्रांतिकारी किसान यूनियन के अध्यक्ष दर्शन पाल ने कहा, ‘हम मांग करते हैं कि केंद्र सरकार को कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए एक विशेष संसद सत्र बुलाना चाहिए.’ उन्होंने आगे कहा, “हमने भारतीय किसान यूनीयन के नेता टिकैत जी से भी बात की थी, उन्होंने कहा कि वो भी हमारे साथ हैं.”

कालिंज कुुंज बॉर्डर बंद
दिल्ली-नोएडा का कालिंदी कुंज बॉर्डर दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी है कि इन रास्तों से आने-जाने लोग इन मार्गों पर आने से बचें और वैकल्पिक रास्ते का इस्तेमाल करें।

कल होने वाली महापंचायत के लिए बाहर से किसान पहुंच रहे यूपी गेट
भैंसा बुग्गी पर सवार होकर मोदीनगर के किसान बुधवार शाम यूपी गेट पहुंच गए हैं। यह सभी यूपी गेट पर होने वाली महापंचायत के लिए जुट रहे हैं। कल की महापंचायत को लेकर यूपी गेट पर बाहर से लगातार किसान आ रहे हैं। कल 12:00 बजे सरकार किसान नेताओं से वार्ता करेगी। वार्ता के बेनतीजा होने पर महापंचायत में आर पार की लड़ाई का एलान किया जाएगा। किसान यूपी बॉर्डर को पूरी तरह जामकर लोगों को दिल्ली नहीं जाने देंगे। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत कल हजारों किसानों के साथ महापंचायत में भाग लेंगे। महापंचायत में सेलिब्रिटीज के भी आने की चर्चा है। दोपहर बाद राकेश टिकैत सिंघु बॉर्डर पर आयोजित पंचायत में भाग लेने के लिए निकले हैं।

रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा के निर्दलीय विधायक के कदम को सराहा
किसान आंदोलन के समर्थन में हरियाणा के एक स्वतंत्र विधायक ने हरियाणा सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। इस पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि उन्हें खुशी है कि विधायक ने अपने अंतरआत्मा की बात सुनी। यह उनका साहसिक कदम है।

उत्तराखंड किसान मोर्चा पहुंचा यूपी गेट
बुधवार शाम 3:30 बजे उत्तराखंड किसान मोर्चा का जत्था यूपी गेट पहुंच गया है।

किसान आंदोलन से फल सब्जी की कीमतें बढ़ीं
दिल्ली के व्यापारियों का कहना है कि किसान आंदोलन की वजह से फल-सब्जी की कीमतों में उछाल आया है। ओखला और गाजीपुर मंडी के आढ़तियों ने बताया कि सब्जी ले जाने वाले ट्रक सीमाओं पर फंसे हुए हैं जिसकी वजह से आपूर्ति और कीमत प्रभावित हो रहे हैं। यह तब तक रहेगा जब तक आंदोलन चलेगा।

भाकियू के शाहजहांपुर जिलाध्यक्ष मनजीत सिंह ने खुद को बेड़ियों से जकड़ा
यूपी गेट पर कृषि कानून को वापस लेने और अन्य मांगों के विरोध में शाहजहांपुर से भाकियू के जिलाध्यक्ष मनजीत सिंह धालीवाल ने खुद को बेड़ियों में बांधकर सरकार के खिलाफ जाहिर किया गुस्सा। मनजीत सिंह के साथ शाहजहांपुर से करीब 20 से 25 लोग भी यूपी गेट पर पहुंचे हैं।

जमीअत उलमा ए हिंंद ने दिया किसान आंदोलन को समर्थन
जमीअत उलमा ए हिंद के प्रमुख मदनी ने किसान आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए गाजियाबाद में धरनास्थल पर पोस्टर लगवाए हैं।

ग्वालियर से भी आ रहे सैकड़ों किसान

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से भी सैकड़ों किसान प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दिल्ली के लिए निकल पड़े हैं.

किसानों को अंबेडकर मेमोरियल पार्क में किया शिफ्ट

नोएडा: किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली कूच कर रहे किसानों को पुलिस ने डॉ. अंबेडकर मेमोरियल पार्क में शिफ्ट किया. किसान नेता ने बताया, “हमें गिरफ्तार कर अस्थायी ज़ेल में डाल दिया गया है. जिस दिन ये हमें रिहा करेंगे हम वापिस दिल्ली कूच करेंगे.”

PM मोदी से आमने-सामने हो बात- किसान नेता

चिल्ला बॉर्डर पर किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने कहा, “जब तक हमारी PM मोदी से आमने-सामने बैठकर बात नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. जब हरियाणा-पंजाब के किसानों को दिल्ली आने से रोका गया, तो हमने जल्दबाजी में दिल्ली कूच किया. हम तैयारी से नहीं आए थे पर अब यहीं रहेंगे और तैयारी करते रहेंगे.”

किसान आंदोलन के चलते फिल्म सिटी के सामने फंसी दो एम्बुलेंस

किसान आंदोलन के कारण नोएडा फिल्म सिटी के सामने दो एम्बुलेंस फंस गईं हैं. प्रदर्शन के चलते पूरा रास्ता जाम हो गया है, जिस वजह से ये एम्बुलेंस फंसी हैं. मालूम हो कि किसानों और पुलिस के बीच सहमति के बाद किसान दिल्ली से नोएडा जाने वाले रास्ते से हट गए, लेकिन चिल्ला बॉर्डर पर सड़क के दूसरे हिस्से पर किसान अब भी बैठे हुए हैं. दूसरा हिस्सा नोएडा से दिल्ली जाता है. किसानों की मांग है कि उनको जंतर मंतर जाने दिया जाए, लेकिन दिल्ली पुलिस ने इनको आगे जाने से रोका हुआ है.

पंजाब के मुख्यमंत्री ने मुझ पर लगाए आरोप- केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल पंजाब के मुख्यमंत्री ने मुझपर आरोप लगाए कि दिल्ली में मैंने ये काले कानून पास कर दिए. इतने नाजुक मौके पर भी इतनी गिरी हुई राजनीति कैप्टन साहब कैसे कर सकते हैं? ये केंद्र के कानून हैं और जिस दिन राष्ट्रपति के हस्ताक्षर इन पर हुए थे ये उसी दिन से देश में लागू हो गए थे.

पटना में कन्हैया कुमार ने की रैली

सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘जिन धन्नासेठों के साथ साहेब ने अपने जमीर का सौदा किया है, उनके हाथ में अब वो किसानों की जमीन सौंपना चाहते हैं. पूरा देश आज किसानों के साथ खड़ा है. पटना की जनता ने भी आज किसानों के पक्ष में अपनी आवाज बुलंद की.’

सिंघु बॉर्डर पर बैठक के लिए निकले किसान नेता

केंद्र से बातचीत बेनतीजा रहने के बाद बुधवार को किसान संगठनों की एक महत्वपूर्ण बैठक सिंघु बॉर्डर पर हो रही है. इसके लिए गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे भारतीय किसान यूनियन के कुछ नेता सिंघु बॉर्डर के लिए रवाना हो गए हैं.

गलतफहमी के कारण हो रहा किसानों का विरोध प्रदर्शन

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि नए कृषि कानून किसानों की आय को बढ़ाने के लिए लाए गए हैं. वर्तमान में चल रहा विरोध प्रदर्शन गलतफहमी के कारण हो रहा है.

चिल्ला बॉर्डर पर किसानों और पुलिस में बनीं सहमति

चिल्ला बॉर्डर पर बैठे किसानों और दिल्ली पुलिस के बीच सहमति बनी. किसानों ने दिल्ली से नोएडा जाने वाले रास्ते से हटने की रजामंदी दी. किसान अब सड़क के दूसरे हिस्से पर ही सिर्फ बैठेंगे. दूसरा हिस्सा नोएडा से दिल्ली जाता है. किसानों की मांग हैं कि उनको जंतर मंतर जाने दिया जाए. लेकिन दिल्ली पुलिस ने इनको आगे जाने से रोका हुआ है.

चंडीगढ़ में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के घर की ओर बढ़ रहे पंजाब में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर वोटर कैनन का इस्तेमाल किया गया गया. ये लोग किसानों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं.

सिंघु बॉर्डर पर किसानों की पहले दौर की मीटिंग खत्म

सिंघु बॉर्डर पर किसानों की पहले दौर की मीटिंग खत्म. तीनों कृषि कानून वापस हों इस पर हुआ फैसला. फिर 4 बजे दूसरे दौर की मीटिंग शुरू होगी. आज की मीटिंग दर्शनपाल की जगह हरभजन सिंह ने लीड की थी.

टीकरी बॉर्डर पहुंचे खली

जाने-माने रेसलर द ग्रेट खली किसानों का समर्थन करने के लिए टीकरी बॉर्डर पहुंचे. वहां उन्होंने जय जवान-जय किसान के नारे लगाए.

दिल्ली आ रहे किसानों को महामाया फ्लाइओवर पर रोका गया

नोएडा महामाया फ्लाईओवर के पास किसानों को पुलिस ने रोका. ये किसान ग्रेटर नोएडा और बुलंदशहर से दिल्ली जाने के के लिए आ रहे थे. किसान जंतर-मंतर जाना चाहते थे.

सिंघु बॉर्डर पर चल रही किसानों की मीटिंग

सिंघु बॉर्डर पर कुंडली में अभी भी भारतीय किसान यूनियन के लोकल दफ्तर पर किसान नेताओं की बैठक चल रही है. तीनों कृषि कानूनों पर मंथन कर किसान नेता कहां-कहां समस्या है इसको लेकर पाइंटर बना रहे हैं, ताकि कल सरकार के सामने अपना पक्ष रख सकें. इस मीटिंग में 35 किसान मोर्चा के नेता हैं. इसके बाद साढ़े 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.

डीएनडी पर भी लगा जाम

किसान आंदोलन का काफी ज्यादा असर दिल्ली के तमाम दूसरे बॉर्डर्स पर देखने को मिल रहा है. दिल्ली-नोएडा के कई बॉर्डर्स को बंद कर दिया गया है जिसकी वजह से डीएनडी पर भी जबरदस्त जाम है. अपनी अपनी मंजिल को निकले काफी लोग इस जाम में फंस गए हैं.

लखनऊ से दिल्ली बॉर्डर के लिए निकलेंगे किसान

किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए भारतीय किसान यूनियन के सदस्य लखनऊ से दिल्ली रवाना होंगे. बस और डीसीएम में बैठकर किसानों का जत्था आज शाम 4 बजे लखनऊ से दिल्ली बॉर्डर के लिए रवाना होगा.

गाजीपुर बॉर्डर पर बुलाई गई महापंचायत

किसानों और सरकार के बीच मंगलवार की वार्ता बेनतीजा निकलने के बाद भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने कल यानि 3 दिसंबर को गाजीपुर बॉर्डर पर महापंचायत का ऐलान किया है. दावा किया गया है कि इसमें हजारों किसान आएंगे. यह बात भारतीय किसान यूनियन के गाजियाबाद जिला के अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह ने कही.

अमित शाह के घर चल रही मीटिंग

किसानों के विरोध प्रदर्शन पर गृह मंत्री अमित शाह के घर बैठक चल रही है. इसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल शामिल हैं.

सिंघु बॉर्डर पर किसानों का हुजूम

दिल्ली-हरियाणा के बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. देखिए वहां किसनी बड़ी संख्या में किसान बैठे हुए हैं.

चंडीगढ़ में भी किसानों के सपोर्ट में निकलेगा मार्च

चंडीगढ़ में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता पंजाब कांग्रेस भवन सेक्टर 15 से लेकर सेक्टर 2 हरियाणा मुख्यमंत्री के सरकारी निवास तक प्रोटेस्ट मार्च निकालेंगे. हरियाणा सरकार द्वारा पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों पर की गई कार्यवाही और हरियाणा के मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के द्वारा किसानों को लेकर दिए गए विवादास्पद बयानों के खिलाफ ये प्रोटेस्ट मार्च निकाला जाएगा.

अमित शाह संग बैठक में पंजाब के भी नेता

अमित शाह के साथ बैठक में पंजाब के भी कुछ नेता शामिल हैं. इनमें सुरजीत जानी और हरजीत सिंह ग्रेवाल भी हैं. दोनों नेता पंजाब बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. सुरजीत जानी पंजाब में पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं.

गौतम बुद्ध द्वार पर हुक्का, शंख लेकर बैठे किसान

दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले गौतम बुद्ध द्वार की तस्वीर देखिए. यहां किसानों ने कल सड़क को जाम कर दिया था. किसान यहां शंख और हुक्का लेकर बैठे दिखे.

गाजीपुर बॉर्डर के पास किसानों ने बांधे मवेशी

किसान विरोध प्रर्दशन के अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. किसान अपने मवेशी लेकर दिल्ली बॉर्डर पर पहुंच गए हैं, गाजीपुर बॉर्डर पर बेरिकेडिंग के पास दो गायों को लाकर बांध दिया गया है. किसानों का कहना है कि अगर मांगे नहीं मानी तो वो अपने सभी पशुओं को लेकर सीमाओं पर आ जाएंगे.

गाजीपुर बॉर्डर पर हवन के बाद लंगर

गाजीपुर बॉर्डर पर लंगर की तस्वीरें सामने आई हैं. इससे पहले वहां भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने हवन भी किया था.

अमित शाह से मिलने पहुंचे नरेंद्र सिंह तोमर

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे. कल किसानों के साथ हुई बैठक और आगे की रणनीति पर बातचीत की जाएगी.

शाहजहांपुर बॉर्डर से जंतर-मंतर कूच की तैयारी

किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट दिल्ली के जंतर-मंतर कूच की तैयारी कर रहे हैं. वह शाहजहांपुर बॉर्डर (हरियाणा) पहुंच चुके हैं. लगातार राजस्थान से किसानों की संख्या वहां बढ़ती जा रही है.

कांग्रेस ने किसानों के विरोध के बीच संसद बुलाने की मांग की

किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेस ने बुधवार को केंद्र से संसद का शीतकालीन सत्र बुलाने के लिए कहा. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सरकार से बिना किसी देरी के सत्र बुलाने की मांग की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘किसानों ने दिल्ली को घेर लिया है, अर्थव्यवस्था आधिकारिक तौर पर मंदी में है .. सरकार को बिना देरी किए संसद का शीतकालीन सत्र जल्द से जल्द आयोजित करने की जरूरत है.’

गाजीपुर बॉर्डर पर हवन कर रहे किसान

किसान आंदोलन की सफलता के लिए भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) गाजीपुर बॉर्डर पर हवन कर रही है.

चिल्ला के पास ट्रैफिक को किया जा रहा मैनेज

चिल्ला बॉर्डर (दिल्ली-नोएडा) बंद होने की वजह से लोग परेशान हैं. दूसरे रास्तों से जा रहे लोगों को कम परेशानी हो पुलिस इसका पूरा ध्यान रख रही है.

सिंघु बॉर्डर पर चल रही किसानों से बात

दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर किसानों से बात हो रही है. आउटर नॉर्थ-दिल्ली के डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे किसानों से सकारात्मक बातचीत हुई है. बताया गया कि लॉ एंड ऑर्डर को बनाने की हर कोशिश हो रही है.

डीएनडी पर ट्रैफिक सामान्य, अशोक नगर की तरफ जाम

चिल्ला बॉर्डर सील होने के बाद अशोक नगर से दिल्ली आने वाले रास्ते पर ट्रैफिक बढ़ने लगा है. लोगो को अपने दफ्तर या घर पहुंचने में वक्त लग रहा है. हालांकि डीएनडी पर ट्रैफिक सामान्य चल रहा है. डीएनडी पर अब तक कोई जाम नहीं लगा है.

केंद्र सरकार पर राहुल गांधी का हमला

राहुल गांधी ने लिखा, ‘कहा- किसान की आय दुगनी होगी.
किया- ‘मित्रों’ की आय हुई चौगुनी और किसान की होगी आधी.
झूठ की, लूट की, सूट-बूट की सरकार.’

ऑस्ट्रेलिया में उठी किसानों के समर्थन में आवाज

ऑस्ट्रेलिया से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इनसे पता लगता है कि आंदोलन कर रहे किसानों को वहां रह रहे भारतीयों का भी समर्थन मिल रहा है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में स्थित बुद्धा दल गुरुद्वारा में लोगों ने किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया.

सिंघु बॉर्डर पर डटे हैं किसान

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर डटे हैं.

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने की बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश

दिल्ली-यूपी के गाजीपुर-गाजियाबाद बॉर्डर पर बैठे किसानों ने बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश की है, जिसके बाद काफी हंगामा हुआ. किसान पहले भी ऐसी कोशिश कर चुके हैं.

सिंघु, चिल्ला और टीकरी बॉर्डर बंद

सिंघु बॉर्डर अभी दोनों साइड से बंद है. लामपुर, अचौंदी जैसे दूसरे छोटे बॉर्डर भी बंद हैं. चिल्ला बॉर्डर भी बंद हो गया है. टीकरी बॉर्डर, झरोंदा बॉर्डर, झटिकरा बॉर्डर भी बंद हैं.

नॉर्थन रेलवे ने कैंसल की कुछ ट्रेनें

किसान आंदोलन के चलते नॉर्थन रेलवे ने कुछ ट्रेनों को कैंसल कर दिया है. वहीं कुछ को डायवर्ट कर दिया गया है.
09613 Ajmer-Amritsar express स्पेशल ट्रेन को 2 दिसंबर को कैंसल कर दिया गया है. वहीं 09612 Amritsar – Ajmer special train, 05211 Dibrugarh- Amritsar express special train, 05212 Amritsar – Dibrugarh को 3 दिसंबर को भी कैंसल कर दिया गया है. 04998/04997 Bhatinda – Varanasi- Bhatinda अगले ऑर्डर तक कैंसल है.02715 Nanded – Amritsar express 2 दिसंबर को नई दिल्ली पर खत्म हो जाएगी. 02925 Bandra Terminus – Amritsar आज सिर्फ चंडीगढ़ तक जाएगी. 04650/74 Amritsar – Jaynagar express जो है वह आज Amritsar – Tarntaran – Beas रूट पर डायवर्ट की गई है. 08215 Durg – Jammu Tawi 2 दिसंबर को Ludhiana Jallandhar Cantt- Pathankot Cantonment से जाएगी. 08216 Jammu Tawi – Durg express जो कि 4 दिसंबर को चलेगी उसे Pathankot Cantt – Jalandhar Cantt – Ludhiana डायवर्ट कर दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here