भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3714 केस मिले

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 3,714 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2,513 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. इस दौरान कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से से 7 लोगों की मौत भी हुई है. आज सामने आए नए मामले कल के मुकाबले 17 प्रतिशत तक कम हैं. देश में एक दिन पहले कोरोना वायरस के 4,518 नए मामले सामने आए थे. भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3,714 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,85,049 हो गई है, जबकि इलाज करा रहे मरीजों (Active Corona Cases) की संख्या बढ़कर 26,976 पर पहुंच गई है, जो कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 7 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,708 हो गई है. पिछले 24 घंटे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1,194 की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.73 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी तक कुल 4,26,33,365 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 194.27 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here