4 फ्लाइट रहीं रद्द, 22 ने भरी उड़ान, एयर इंडिया की आगरा फ्लाइट पिछले 15 दिन से चल रही है रद्द

जयपुर एयरपोर्ट से गुरुवार को 22 फ्लाइट्स ने उड़ान भरी जबकि 4 रद्द रहीं। अथॉरिटी ने गुरुवार को 26 फ्लाइट्स का शेड्यूल जारी किया था लेकिन इनमें से 22 ही संचालित हुईं। इंडिगो की सभी 12 फ्लाइट संचालित की गईं। स्पाइसजेट की 6 में से 5, एयर एशिया की 2, गो एयर की 2 और एयर इंडिया की चार में से एक फ्लाइट संचालित हुई।

15 दिन रद्द है आगरा फ्लाइट
एयर इंडिया की आगरा की फ्लाइट लगातार रद्द चल रही है। फ्लाइट संख्या 9आई-687/688 पिछले 15 दिनों से अनियमित संचालित हो रही है। फ्लाइट जयपुर से सुबह 7:45 बजे आगरा जाती है और वापसी में आगरा सवा 10 बजे जयपुर आती है। एयरलाइन प्रबंधन द्वारा फ्लाइट को पिछले 15 दिनों से कम पैसेंजर्स की कमी का हवाला देकर रद्द किया जा रहा है।

जयपुर से शुरू हुआ वंदे भारत मिशन का छठा चरण
जयपुर एयरपोर्ट से गुरुवार से वंदे भारत मिशन का छठा चरण शुरू हुआ। इस चरण में जयपुर एयरपोर्ट से 11 फ्लाइट संचालित होंगी। जयपुर एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस दौरान 7 इंटरनेशनल फ्लाइट का अराइवल होगा।

इनमें पांच फ्लाइट दुबई से और 2 फ्लाइट अबूधाबी से जयपुर आएंगी। तो वहीं चार फ्लाइट का डिपार्चर भी होगा। ये सभी चार फ्लाइट जयपुर से दुबई जाएंगी। सभी फ्लाइट्स का संचालन 27 सितंबर तक किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here