दिल्‍ली में कोरोना के बढ़ते केस पर सत्येंद्र जैन का बयान-ये दूसरी लहर नहीं

दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच 7 सितम्बर से मेट्रो का परिचालन शुरू हो रहा है। मेट्रो का परिचालन और बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में बेड की व्यवस्था के बारे में भी बताया।कोरोना अस्पतालों में बेड की व्यवस्था को लेकर सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए 14000 बेड आवंटित किए गए थे, जिनमें से 70% से अधिक अब तक खाली हैं। हमने 5-6 अस्पतालों से जानकारी मांगी और पता चला कि 70-80% मरीज दिल्ली के बाहर से आते हैं। विशेष रूप से अस्पतालों में समस्या हो सकती है लेकिन बेड़ का कोई मुद्दा नहीं है।मार्च से बंद पड़ी दिल्ली की लाइफ लाइन मेट्रो के परिचालन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, मेट्रो को मफिर से शुरू करने के लिए प्रोटोकॉल बनाए जा रहे हैं। ड्राई रन भी किया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोग मास्क पहनें, अपने हाथ साफ करें और सोशल डिस्टन्सिंग बनी रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here