सागर हत्याकांड में शामिल नीरज बवाना गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सागर हत्याकांड में पहलवार सुशील कुमार के चार साथियों को कंझावला इलाके से गिरफ्तार किया गया है। चारों आरोपी कला असौदा-नीरज बवाना गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। ये सभी छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय सागर धनकड़ की हत्या के मामले में पहलवान सुशील कुमार के सहयोगी हैं।

इन चारों ने पूछताछ के दौरान सागर की हत्या की पूरी साजिश और घटनाओं के क्रम का खुलासा किया। इन चारों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। पुलिस पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि छत्रसाल स्टेडियम में वारदात वाले दिन नीरज बवाना गैंग के भी कई गुर्गे मौजूद थे जिनकी मदद सुशील कुमार ने ली थी। 

पुलिस पूछताछ में चारों आरोपी भूपेंद्र, मोहित, गुलाब और मंजीत ने बताया कि 4-5 मई की दरमियानी रात में वे छत्रसाल स्टेडियम गए थे, वे रात एक स्कॉर्पियो और एक ब्रीजा कार से स्टेडियम पहुंचे थे, इसके बाद वारदात को अंजाम दिया, पुलिस का सायरन सुनते ही वे गाड़ी और हथियार छोड़कर भाग गए थे।

सागर हत्याकांड में अब तक 7 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जिसमें सुशील, अजय, प्रिंस, भूपेंद्र, मोहित, गुलाब और मंजीत शामिल है। पुलिस की कई टीम गैंगस्टर काला जठेड़ी और नीरज बवाना के पूरे नेटवर्क के पीछे लगी हुई है ताकि उनकी गतिविधि के बारे में पता चल सके। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here