मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम की 4 संपत्तियों की होगी नीलामी

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर भारतीय एजेंसी लगातार शिकंजा कस रही हैं. इसी सिलसिले में सरकार दाऊद की प्रॉपर्टी की नीलामी कर रही है. मुंबई से लगभग 250 किलोमीटर दूर रत्नागिरी की खेड़ इलाके में SAFEMA अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके परिवार की 4 प्रॉपर्टी की आज नीलाम करने वाली है. सूत्रों के मुताबिक, इस नीलामी ने कई लोगों ने हिस्सा लेने के लिए SAFEMA के अधिकारियों से संपर्क किया है. दाऊद और उसके भाई-बहनों ने अपने बचपन का कुछ समय यहां बिताया था.

Smugglers and Foreign Exchange Manipulator Act (SAFEMA) एक बार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी की नीलामी कर रही है. महाराष्ट्र के रत्नागिरी के खेड़ इलाके में अभी भी दाऊद और उसके परिवार की कई प्रॉपर्टी हैं, जिसमें 4 प्रॉपर्टी SAFEMA आज यानि 5 जनवरी की नीलाम कर रही है. चारों प्रॉपर्टी की कीमत 19 लाख बताई गई है. पर दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी होने की वजह से इस प्रॉपर्टी की नीलामी दूसरी बार हो रही है.

पिछली बार दाऊद के नाम से उसकी जमीन खरीदने की हिम्मत किसी ने नहीं दिखाई थी. इसी वजह इन चारों प्रॉपर्टी की नीलामी एक बार फिर से की जा रही है. नियम के मुताबिक अगर इस बार भी अगर यह प्रॉपर्टी नीलाम नही होती है तो SAFEMA आखिरी बार टेंडर डालकर इसकी नीलामी कर देगी. महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले की खेड़ तालुका की चार प्रॉपर्टी दाऊद इब्राहीम की मां अमीना बी के नाम से है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here