महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

भगवान झूलेलाल जी का जन्मोत्सव चेटीचंड के रूप में मनाया जाता है। गुरुवार को चेटीचंड महोत्सव के तहत सिंधी बस्ती में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। सिंधी समाज की 400 महिलाएं सिर पर कलश रखकर कलश यात्रा में शामिल हुईं। कलश यात्रा ने पूरी सिंधी बस्ती क्षेत्र का भ्रमण किया। जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया।

त्योहार के अवसर पर सिंधी समाजजन ने अपनी दुकानें बंद रखी। सुबह 8 बजे कलश यात्रा निकली। समाज के दिलीप बलवानी ने बताया पूरे विश्व में भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत बुरहानपुर में सुबह 8 बजे झूलेलाल मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई जिसमें समाज की 400 महिलाएं कलश लेकर चली।

कलश यात्रा सिंधी बस्ती का भ्रमण कर वापस झूलेलाल जी के मंदिर पहुंची। यहां केक काटा गया। इसके बाद बाइक रैली भी निकाली गई जो शहरभर में घूमी। बहराणा साहब भी निकलेगा जो पूरी सिंधी बस्ती में घूमने के बाद राजघाट पर समाप्त होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here