एमपी: एक बजे तक 38.96% मतदान, अभिनेता आशुतोष राणा ने दिया वोट

मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। प्रदेश चरण में आज छह सीटों पर मतदान है। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ, चार घंटे में 28.15 फीसदी वोटिंग हुई है।

पानी नहीं तो वोट नहीं, पड़े सिर्फ 60 वोट
सागर जिले की देवरी कलां विधानसभा के सिलारी गांव में ग्रामीण ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। वे पेयजल समस्या को लेकर नाराज हैं। 1100 मतदाता वाले इस गांव में अब तक सिर्फ 60 वोट पड़े हैं। प्रशासनिक अधिकारी लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। बता दे कि सागर जिले की यह विधानसभा सीट दमोह संसदीय क्षेत्र में आती है। लोगों का कहना है कि ग्राम सिलारी में लंबे समय से पेयजल संकट है, कई बार इसे लेकर आंदोलन किए, लेकिन हर बार प्रशासन से उन्हें समाधान की जगह आश्वासन दिया। इससे नाराज ग्रामीण मतदान करने नहीं कर रहे हैं। विकास खंड सीईओ और देवरी तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी ग्रामीणों को समझाइश देने जुटे हैं।  

मध्य प्रदेश की छह सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 38.96 फीसदी मतदान हुआ है। होशंगाबाद में सबसे अधिक 23.71 फीसदी वोट पड़े हैं।  

किस सीट पर कितना मतदान

  • दमोह: 37.57%
  • होशंगाबाद: 45.71%
  • खजुराहो: 37.89%
  • रीवा: 31.85%
  • सतना: 40.83%
  • टीकमगढ़: 40.21%

ऐसे समय में भी निभाया फर्ज
रीवा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डढ़वा निवासी सुभाष द्विवेदी मातृ शोक होने पर भी आज मतदान करने पहुंचे। 

 केंद्रों पर बच्चों के विशेष व्यवस्थाएं 
रीवा जिले के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय स्थित मतदान केंद पर महिला मतदाताओं के साथ आने वाले बच्चों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।
 विवाह के बाद मतदान का उत्साह
टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र अंतर्गत छतरपुर विधानसभा के कैड़ी मतदान केंद्र क्रमांक-72 में श्रीमती मनीषा कुशवाहा ने शादी के जोड़े में मतदान किया एवं सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के उत्सव में सहभागिता करने की अपील की।

दमोह लोकसभा के रहली विधानसभा में सबसे कम वोटिंग
मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए जारी मतदान के संबंध में प्रेस वार्ता। उन्होंने कहा कि अभी होशंगाबाद की पिपरिया विधानसभा में सबसे अच्छी 35.36 फीसदी वोटिंग हुई है। सबसे कम दमोह लोकसभा के रहली विधानसभा क्षेत्र में 21.1% हुई है।

आरक्षक को आया हार्ट अटैक
दमोह लोकसभा क्षेत्र के काछी पिपरिया मतदान केंद्र पर तैनात वनरक्षक श्रीराम पांडे की अचानक तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था, वहां मौजूद पुलिस आरक्षक सुधीर गोस्वामी ने उन्हें सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की और फिर बाद में अस्पताल ले जाया गया। अब वनरक्षक पांडे खतरे से बहार हैं। 

MP Lok Sabha Election Phase 2nd Voting: कांपते हाथों से किया मतदान 
रीवा संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र सिरमौर के अंतर्गत ग्राम दोंदर के मतदान केंद्र-48 में 103 वर्षीय रुद्र नारायण दुबे ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

11:36 होशंगाबाद में सबसे अधिक मतदान, रीवा में सबसे कम

मध्य प्रदेश की छह सीटों पर सुबह 11 बजे तक 28.15 फीसदी मतदान हुआ है। होशंगाबाद में सबसे अधिक 32.40 फीसदी वोट पड़े हैं।  

किस सीट पर कितना मतदान

  • दमोह: 26.84%
  • होशंगाबाद: 32.40%
  • खजुराहो: 28.14%
  • रीवा: 24.46%
  • सतना: 30.32%
  • टीकमगढ़: 29.96%

पहले वोट, फिर निभाई हल्दी की रस्म
जिला पंचायत सतना के आजीविका मिशन में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर रोशनी पटेल ने अपने विवाह की हल्दी रस्म से पहले मतदान को प्राथमिकता दी। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र सतना क्रमांक 09 में विधान सभा मैहर के मतदान केंद्र 221 में पहुंचकर मतदान किया। रोशनी पटेल की शादी आज 26 अप्रैल को है।

एसडीओपी ने किया मतदान
सतना लोकसभा क्षेत्र की नागौद एसडीओपी (आईपीएस) विदिता डागर ने अपने स्टाफ के साथ मतदान किया। साथ ही मतदाताओं से भी मतदान करने की अपील की। इसके अलावा देहात के बरापथर, सेमरवारा, पनगरा, रौड़, सिंहपुर इत्यादि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here