मध्य प्रदेश के शिवपुरी में चोरों द्वारा एटीएम काटकर 42 लाख की चोरी

शिवपुरी जिले के तीन ATM को चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोरों ने शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्वालियर बायपास पर पुलिस बूथ से महज 100 मीटर दूर स्थित SBI के दो एटीएम को गैस कटर से काटा और लाखों रुपए चुराकर ले गए।

एसडीओपी अजय भार्गव ने बताया कि ग्वालियर बायपास के पास लगे एटीएम को गैस कटर से काटकर 22.89 लाख रुपये और आधा किमी दूर कमलागंज के दूसरे एटीएम से 19.26 लाख रुपये चुरा लिए। मौके पर एडिशनल एसपी, SDOP सहित भारी पुलिस पल तैनात है। वहीं अब स्निफर डॉग टीम को बुलाया गया है। जो अब जांच पड़ताल में जुटी है। चोरों ने एक्सिस बैंक के एक एटीएम को भी निशाना बनाया, पर वहां से वो कुछ नहीं ले जा सके।

 
बचने के लिए रंग दिए सीसीटीवी कैमरे

शिवपुरी में चोरों ने दो एटीएम काटकर 42 लाख रुपये उड़ा लिए – फोटो : अमर उजाला
एसडीओपी अजय भार्गव ने बताया कि चोरों ने एटीएम पर लगे सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग का स्प्रे कर दिया था। लेकिन एक एटीएम के बाहर लगा कैमरा सुरक्षित है, जिसकी फुटेज देखी जा रही हैं। चोरों ने शटर के अंदर घुसकर वारदात को अंजाम दिया, जिससे किसी की नजर नहीं पड़ी। एटीएम का चौकीदार भी नदारद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here