हेलीकाप्टर क्रेश में शहीद स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह का पार्थिव शरीर घर पंहुचा

तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास पर पहुंच गया है। उनके पैतृक आवास झुंझुनू में है। इससे पहले 8 दिसंबर को कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में देश ने सीडीएस बिपिन रावत समेत कुल 12 जांबाज जवानों की जान चली गई थी। सीडीएस रावत और ब्रिगेडियर एलएल लिद्दड़ को 10 दिसंबर को दिल्ली में अंतिम विदाई दी गई थी। वहीं, बाकी जांबाजों के पार्थिव शरीर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए थे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया स्क्वाड्रन लीडर के घर पहुंचे। उन्होंने स्क्वाड्रन लीडर के पैतृक गांव घरदाना खुर्द (झुंझुनू) में उनके पिता और अन्य परिवारजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और ढांढस बंधाया। उन्होंने स्क्वाड्रन लीडर की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र भी अर्पित किया।

दरअसल, को-पायलट स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह झुंझुनूं के घरड़ाना खुर्द गांव के निवासी थे। हालांकि, अब उसका परिवार जयपुर में रहता है। उनके पिता भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनकी बहन भी नौसेना में हैं। पिछले साल ही कुलदीप की शादी हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here