दिल्ली में आज कोरोना के 5,879 नए केस, 111 मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 5879 नए मामले सामने आए हैं। कोविड-19 की चपेट में आकर आज एक बार फिर 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है। शुक्रवार को भी 118 लोगों की जान कोरोना के कारण गई थी। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को कोरोना की चपेट में आकर कुल 111 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 5879 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या अब 5 लाख 23 हजार 117 हो गई है। आज कुल 6963 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हुए हैं और अब तक ठीक हुए लोगों की कुल संख्या अब 4 लाख 75 हजार 106 तक पहुंच गई है। 111 मौतों के साथ मृतकों की संख्या 8270 हो गई है।

दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 39 हजार 741 सक्रिय मामले हैं। इनमें से 23 हजार 587 लोग होम आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं जबकि लगभग 11 हजार मरीज अलग-अलग अस्पतालों में इलाजरत हैं। दिल्ली के अस्पतालों में 15 हजार के आसपास बेड कोरोना मरीजों के लिए खाली हैं। वहीं अब दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 4633 हो गई है।

दिल्ली में आज कुल 45 हजार 562 कोरोना सैंपल्स की जांच हुई है। इसमें से 21 हजार 845 नमूने आरटीपीसीआर, सीबीनैट/ट्रूनैट माध्यम से जांचे गए हैं जबकि 23 हजार 717 सैंपल्स की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से हुई है। दिल्ली में अभी तक 57 लाख 61 हजार 078 सैंपल्स की जांच हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here