पेट्रोल-डीजल फिर हुआ महंगा, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा बोझ

पेट्रोलियम कंपनियों ने रविवार को भी पेट्रोल-डीजल के भाव में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. पेट्रोल के भाव में 8 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, डीजल के भाव 18 से 20 पैसे तक बढ़ाए गए हैं. शनिवार को पेट्रोल 15 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था. वहीं, डीजल का भाव 20 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ गया था. शुक्रवार को 50 दिन के बाद पेट्रोल के भाव में बदलाव हुआ था.

जानें प्रमुख महानगरों में एक लीटर का भाव

आईओसीएल की वेबसाइट के मुताबिक, आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार हैं- इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 81.46 रुपये और डीजल 71.05 रुपये रुपये में मिल रहा है. कोलकता में पेट्रोल 83.03 रुपये और डीजल 76.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मुंबई में पेट्रोल 88.16 रुपये और डीजल 77.54 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 84.53 रुपये और डीजल 76.55 रुपये लीटर मिल रहा है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here