चुनाव ड्यूटी में मुजफ्फरनगर से 69 रोडवेज बसें रवाना, यात्रियों को होगी परेशानी

मुजफ्फरनगर/ खतौली। निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए मुजफ्फरनगर डिपो की 43 और खतौली डिपो की 26 बसें भेजी गई है। ये बसें पुलिस बल को लेकर अलग अलग जनपद के लिए रवाना की गई है। बसों के जाने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
नगर निकाय चुनाव के लिए दूसरे चरण में गाजियाबाद, मेरठ, अलीगढ़, शाहजहांपुर, बरेली, कानपुर नगर और अयोध्या नगर निगम में मतदान होना हैं। इसके लिए मुजफ्फरनगर से पुलिस बल की ड्यूूटी भी इन जनपदों में लगाई गई हैं। इन पुलिस सोमवार को रवाना किया जाना हैं। पुलिस बल को ले जाने के लिए अधिकारियों ने परिवहन निगम की रोडवेज बसों को लिया हैं। जिले की 69 रोडवेज बसों को चुनावी प्रक्रिया में लगाया गया हैं।
मुफ्फरनगर डिपो की इस मार्ग की बसें चुनावी डयूटी में गई
दिल्ली से ऋषिकेश-15
दिल्ली से देहरादून-10
दिल्ली से हरिद्वार-14
मुजफ्फरनगर से बसेड़ा-1
मुजफ्फरनगर से बड़ौत-3

खतौली डिपो की बसें चुनावी डयूटी में गई
दिल्ली से देहरादून-1
शामली से मेरठ-3
दिल्ली से ऋषिकेश-9
खतौली से आगरा की -3
खतौली से कोटद्वार-3
खतौली से सहारनपुर-4
खतौली से बुढ़ाना-1
खतौली से अलीगढ़-2

व्यवस्था बढ़ाने को बढ़ाएं बसों के फेरे
बसों के चुनावी प्रक्रिया की ड्यूटी में जाने के बाद व्यवस्था बनाने के लिए अन्य बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं। अन्य बसों को यात्रियों की सुविधा के अनुसार चलाया जाएगा।

प्रशासन ने रोडवेज की बसों को चुनावी प्रक्रिया के लिए लिया हैं। इन बसों के जाने के बाद यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए अन्य बसों के फेरे बढ़ाए जा रहे हैं। यात्रियों को असुविधा नहीं होने दी जाएगी। – राज कुमार तोमर, वरिष्ठ केंद्र प्रभारी, मुजफ्फरनगर डिपो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here