देश में बीते दिन मिले 6,987 नए कोरोना मरीज, 422 हुए ओमिक्रॉन के मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 6,987 नए मामले सामने आए और 162 मरीजों की मौत दर्ज हुई।इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,47,86,802 हो गई है। इनमें से 4,79,682 लोगों की मौत हुई है।सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर 76,766 हो गई है।

देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के भी 422 मामले सामने आ चुके हैं। इसके प्रसार को रोकने के लिए कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है।

बीते दिन ठीक हुए 7,000 से अधिक मरीज

कोरोना वायरस के संक्रमण को हराकर ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 7,091 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3,42,30,354 हो गई है। देश की रिकवरी रेट 98.40 प्रतिशत है।कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 9,45,455 टेस्ट किए गए हैं। अब तक देश में लगभग 67.20 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

ये हैं सर्वाधिक प्रभावित राज्य

सबसे अधिक प्रभावित राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में अब तक 66,56,240 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,41,419 लोगों की मौत हुई है।दूसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य केरल में अब तक 52,33,298 ​लोगों को संक्रमित पाया गया है और 46,318 मौतें हुई हैं।इसी तरह 30,04,239 ​मामलों और 38,309 मौतों के साथ कर्नाटक और 27,43,427 मामलों और 36,725 ​मौतों के साथ तमिलनाडु अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।

कैसे हैं सर्वाधिक प्रभावित राज्यों के हालात?

नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 1,485 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 12 मरीजों की मौत हुई।इसी तरह केरल में 2,407 लोगों को संक्रमित पाया गया और 115 मरीजों की मौत दर्ज हुई। यहां बीते कई महीनों से सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।कर्नाटक में 270 मामले सामने आए और चार मौतें हुईं, वहीं तमिलनाडु में 606 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और 11 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

वैक्सीनेशन अभियान की क्या स्थिति?

देश में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो अब तक वैक्सीन की 1,41,37,72,425 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते दिन 32,90,766 खुराकें लगाई गईं। 60 प्रतिशत आबादी को दोनों खुराकें लग चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here