यूक्रेन के लवीव में रेलवे स्टेशन पर मिसाइल हमले में 7 की मौत

रूसी सेना के यूक्रेन पर किए हमले के 54वें दिन सोमवार को पश्चिमी यूक्रेनी शहर लवीव में मिसाइलों के कई धमाके हुए। इन धमाकों में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। इस बीच, राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मैरियूपोल शहर में ‘आखिरी दम तक लड़ने’ का संकल्प जताया है। रूसी सेना ने इस बंदरगाह शहर के एक विशाल इस्पात संयंत्र को नष्ट कर दिया है।

सोमवार तड़के मिसाइल धमाकों के बाद लवीव शहर पर घने, काले धुएं के गुबार देखे गए। लवीव और पश्चिमी यूक्रेन के बाकी हिस्से, देश के अन्य हिस्सों के बजाय रूसी हमलों से कम प्रभावित हुए हैं और अब तक शहर को अपेक्षाकृत सुरक्षित जगह माना जाता रहा था। लवीव के गवर्नर मकसिम कोजित्स्काई ने बताया कि रूस के चार मिसाइल हमलों में सात लोगों की मौत हो गई और एक बच्चे सहित आठ अन्य घायल हो गए।

तीन हमले सैन्य ढांचों पर, जबकि एक हमला टायर की दुकान पर हुआ। सैन्य विश्लेषकों के मुताबिक रूस, यूक्रेन के रूसी भाषी पूर्वी औद्योगिक क्षेत्र दोनबास में एक बड़े जमीनी हमले को रोकने के मकसद से उसकी क्षमता को कम करने के लिए यूक्रेनी हथियार कारखानों, रेलवे और अन्य बुनियादी ढांचों को निशाना बना रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here