गोरखपुर: किसानों की सैकड़ों बीघा फसल में लगी भीषण आग

गोरखपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को अलग-अलग क्षेत्रों में आग लगने से कोहराम मच गया। कहीं सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई तो कही बछिया, भैंस समेत 11 बकरियों की जलकर मरने की सूचना है। क्षेत्रों में सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अफसरों ने नुकसान का आकलन करना शुरू कर दिया, जिससे पीड़ितों को सरकारी सहायता मुहैया कराई जा सके।

जानीपुर : गोला-कौड़ीराम मार्ग स्थिति भुअहिया के पश्चिम जगदीशपुर निवासी रामलाल प्रजापति के यहां अचानक आग लगने से टिन सेड में बंधी एक गाय, एक बछिया, बाइक, साइकिल, गेहूं, भूसा और घरेलू सामान जलकर राख हो गया। रामलाल प्रजापति गांव के बाहर सड़क किनारे मकान बनाकर रहते हैं।

रविवार को लू काफी तेज होने से सुबह साढ़े दस केशवापार की तरफ लगी आग बढ़ते हुए सिधारी और जगदीशपुर तक पहुंच गई। चूंकि दोपहर का समय था इसलिए अधिकतर लोग घर में थे। जब तक उनके लोग कुछ समझ पाते तब तक आग घर के चारों तरफ पकड़ ली। आस-पड़ोस के लोगों ने आग पर काबू पाना चाहा। लेकिन तब तक टिन सेड में बंधी गाय और बछिया जलकर मर चुकी थी। दूसरे टीन सेड में रखी बाइक, साइकिल, गेहूं आदि जलकर नष्ट हो गया था।

गोरखपुर में गेंहू की फसल में लगी आग।

हरपुर बुदहट : कटसहरा ग्राम पंचायत के चांदपार टोला के दक्षिण में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। गांव वालों ने मोटर, नहर के पानी से आग पर काबू पाया। नहर के पास मौजूद महिलाओं ने बताया कि बरात से लौट रही बोलेरो सवारों ने सिगरेट पीकर खेत में फेंक दिया, जिससे आग ने भयानक रूप ले लिया।

भटहट: ब्लॉक के जैनपुर, कर्महा, रामपुर खुर्द, इस्लामपुर आदि गांवों में रविवार को आग लगने से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे दमकम कर्मियों ने लोगों की मदद से देर शाम तक आग पर काबू पाया। नुकसान का आकलन अभी नहीं हो सका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here