देश में बीते 24 घंटे में 7,774 नए मामले, 306 मरीजों की मौत हुई

नई दिल्ली। देश में कोरोना के केस में गिरावट तो जारी है लेकिन अभी भी सबको काफी सतर्क रहने की जरूरत है। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 7,774 नए केस सामने आए हैं और 306 लोगों ने दम तोड़ा हा, जबकि 8,464 लोग ठीक भी हुए हैं। नए केस सामने आने के बाद भारत में इस वक्त कोरोना के कुल केस 3,46,90,510 हो गए हैं, जिसमें से सक्रिय मामले की कुल संख्या 92,281 हो गई है और मौत का आंकड़ा 4,75,434 पहुंच गया है और 3,41,22,795 लोग ठीक भी हुए हैं।

देश में अब तक 1,32,93,84,230 लोगों को कोराना की वैक्सीन लग गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा है कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए 11,89,459 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं , जिसमें कल कुल 65,58,16,759 सैंपल टेस्ट हुए हैं।

मिजोरम-असम में कल कोविड से किसी की मौत नहीं हुई

अगर राज्यों की बात करें तो बीते 24 घंटों में मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 260 नए मामले सामने आए और एक भी मौत नही हुई तो वहीं असम में भी बीते 24 घंटे में कोरोना के 112 नए मामले सामने आए, 137 लोग रिकवर हुए और यहां भी कोविड से किसी की मौत नहीं हुई है।

डेढ़ साल की बच्ची ठीक होकर घर लौटी

तो वहीं कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान की इंट्री देश में हो चुकी है लेकिन इसे लेकर एक राहत की खबर महाराष्ट्र से आई है। सरकार ने शनिवार को बताया कि राज्य में ओमिक्रॉन का कोई नया मामला सामने नहीं आया। राज्य में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 17 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 7 मरीज रिकवर होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जिसमें पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड़ इलाके की एक डेढ़ साल की बच्ची भी शामिल है।

कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है: सौम्या स्वामीनाथन

इसलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने भी कहा है कि वरना एक बार फिर से स्थिति भयावह हो सकती है, सबके दिमाग में ये बात प्रमुख रूप से होनी चाहिए कि कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है और सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here