LIVE: 26 जनवरी के दिन हुई हिंसा की घटना को लेकर 84 लोगों की गिरफ्तारी, 38 FIR भी दर्ज

हरियाणा सरकार ने 31 जनवरी तक 17 जिलों में ठप की इंटरनेट सेवा

दिल्ली की सीमाओं पर चल रहा किसान आंदोलन आज शनिवार को भी जारी रहेगा. कल सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर धरना स्थल को खाली करवाने के लिए प्रदर्शन किया गया था. सिंघु बॉर्डर पर हुई हिंसा में पुलिसवाले भी जख्मी हुए थे. दूसरी तरफ मुजफ्फरनगर में महापंचायत हुई जिसमें राकेश टिकैत के समर्थन के लिए भारी संख्या में लोग जुटे.

हरियाणा सरकार ने 31 जनवरी शाम 5 बजे तक अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, रेवाड़ी, सोनीपत, पलवल, झज्जर और सिरसा में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया है। हरियाणा सरकार ने 22 में से 17 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं। सोनीपत, झज्जर व पलवल में पहले से इंटरनेट सेवा बंद थी, केवल वायस कॉल की ही सुविधा का लाभ उठा सकते थे। 

भानु 11 फरवरी से उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू करेगा


भारतीय किसान यूनियन भानु ने निर्णय लिया है कि 11 फरवरी से उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।

किसान नेता रामपाल जाट को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया


किसान नेता रामपाल जाट को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस रामपाल को दरियागंज पुलिस थाने लेकर गई है। बताया जा रहा है रामपाल जाट राजघाट पर धरना देने गए थे। उनके साथ पुलिस ने चार अन्य लोगों को हिरासत में लिया है।

26 जनवरी की हिंसा: अब तक 38 प्राथमिकी दर्ज की गई और 84 लोगों को गिरफ्तार किया गया


26 जनवरी की हिंसा के संबंध में अब तक कुल 38 प्राथमिकी दर्ज की गई और 84 लोगों को गिरफ्तार किया गया: दिल्ली पुलिस

किसान हिंसा नहीं कर सकते- अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “26 जनवरी की हिंसा का कोई भी समर्थन नहीं करता है, हम इसकी निंदा करते हैं. हर किसी ने लाल किले पर असामाजिक तत्वों की हिंसा का कड़ा विरोध किया है. किसानों को शांतिपूर्वक अपनी मांगों को रखना चाहिए. 65 दिनों तक विरोध प्रदर्शन करते हुए उन्होंने जो संयम दिखाया, वह सराहनीय है. इतने दिनों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले किसान हिंसा नहीं कर सकते.”

पीएम ने बस किसानों और सरकार की बातचीत बताई- अधीर रंजन

प्रधानमंत्री की सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “मीटिंग में बस प्रधानमंत्री ने सरकार और किसानों के बीच हुई बातचीत को बताया. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि कृषि मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया है कि वह एक फोन कॉल की दूरी पर हैं. सरकार इस मुद्दे पर अपने अड़ियल और अहंकारी मानसिकता के हिसाब से चल रही है.”

नंद किशोर गुर्जर का किया बहिष्कार


गाजियाबाद के लोनी बेहटा गांव स्थित दादा मोहन सिंह धामा घेर में गांव वालों ने पंचायत कर विधायक नंदकिशोर गुर्जर का बहिष्कार किया है। इस संबंध में उन्होंने एक पत्र भी जारी किया है। गौरतलब है कि लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने गृहमंत्री को लिखी चिट्ठी में फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर आंदोलनकारियों को फांसी देने तक की मांग की थी, जिसके चलते गांव में पंचायत बुलाई गई थी।

भाजपा पार्षद का गाजियाबाद डीएम पर बड़ा आरोप


भाजपा पार्षद हिमांशु मित्तल ने गाजियाबाद के डीएम पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि डीएम जानबूझकर आंदोलन लंबा खिंचवा रहे हैं। उनका कहना है कि मुजफ्फरनगर में तैनाती के दौरान डीएम की राकेश टिकैत से दोस्ती के चलते जो आंंदोलन जल्द खत्म हो सकता था उसे लंबा खिंचवा रहे हैं। भाजपा पार्षद का कहना है कि अधिकारी लोनी विधायक पर ठीकरा फोड़ रहे हैं, लेकिन सच तो यह है कि खुद टिकैत अपनी गिरफ्तारी देने के लिए अधिकारियों को बुलाते रहे, लेकिन अधिकारी शाम को पहुंचे। यह देरी जानबूझ कर की गई।

इस समय पूरा हरियाणा किसानों के साथ खड़ा हैः अभय चौटाला


आज सुबह से ही कई पार्टियों के नेता यूपी गेट पर चल रहे किसान आंदोलन पहुंच रहे हैं। ऐसे ही नेेताओं में अभय चौटाला का नाम है जो हरियाणा में आईएनएलडी पार्टी के इकलौते विधायक थे। 26 जनवरी के बाद उन्होंने किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए विधायकी से इस्तीफा दे दिया था। आज वह गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे। यहां अभय चौटाला ने कहा कि, आंदोलनरत किसान बंदूक के डर से डिगने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि गाजीपुर पर गुरुवार को जो भी हुआ वह एक राजनीतिक षड्यंत्र था।  केंद्र सरकार को किसानों की बात को सुनना चाहिए। चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी किसानों का पूरा समर्थन देगी। इस समय पूरा हरियाणा किसानों के साथ खड़ा है।

गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहे अभय सिंह चौटाला

INLD के पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला किसानों के साथ गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया, “थोड़ी देर में हजारों किसानों के साथ गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहा हूँ! सरकार की हर साजिश का मुंह तोड़ जबाव देंगे.”

लाल किला पहुंची फॉरेंसिक टीम

गणतंत्र दिवस पर हिंसा के संबंध में साक्ष्य एकत्र करने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम लाल किला पहुंची है.

शहीदी पार्क में आंदोलन के खिलाफ प्रदर्शन

दिल्ली के शहीदी पार्क में आज एक प्रदर्शन शुरू हो चुका है. यह प्रदर्शन उन पुलिसवालों के परिवारवाले कर रहे हैं जो किसान ट्रैक्टर मार्च हिंसा में जख्मी हुए थे. इस हिंसा में 300 से ज्यादा पुलिसवाले जख्मी हुए थे.

किसान नेता बोले – सरकार ने इंटरनेट बंद कर दिया है

हम जहां बैठे हैं वहां पर सरकार ने इंटरनेट बंद कर दिया है, हरियाणा में भी इंटरनेट बंद कर दिया है। कई बार पानी, बिजली बंद कर देते हैंः बलबीर सिंह राजेवाल, किसान नेता

सरकार ने तीनों बॉर्डर एरिया का इंटरनेट सस्पेंड किया

गृह मंत्रालय ने सिंघु, गाजीपुर, टीकरी बॉर्डर और आसपास के इलाकों के इंटरनेट को 31 जनवरी के रात 11 बजे तक तक के लिए सस्पेंड कर दिया है. बताया गया कि यह सस्पेंशन 29 जनवरी की रात 11 बजे से लागू है.

किसानों के समर्थन में महागठबंधन ने मानव श्रृंखला बनाई

आज महागठबंधन (लेफ्ट, कांग्रेस और RLD) ने मानव श्रृंखला बनाई है। गांवों में पंचायत स्तर पर लोग मानव श्रृंखला बनाकर खड़े हैं। इसका मकसद है कि हम लोग किसानों के साथ एकजुटता से खड़े हैंः तेजस्वी यादव,RJD

कांग्रेस नेता बोले – सरकार ने इंटरनेट बंद कर दिया है

हम जहां बैठे हैं वहां पर सरकार ने इंटरनेट बंद कर दिया है, हरियाणा में भी इंटरनेट बंद कर दिया है। कई बार पानी, बिजली बंद कर देते हैंः बलबीर सिंह राजेवाल, किसान नेता

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने NH-24 बंद किया

NH-24, गाज़ीपुर बॉर्डर पर आने और जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस

बागपत पंचायत के बाद होगी दिल्ली कूच , नरेश टिकैत

कल बागपत में पंचायत करने के बाद हम दिल्ली कूच करेंगे। किसानों पर जो राजनीति हो रही है उस पर पंचायत में चर्चा करेंगे: नरेश टिकैत, भारतीय किसान यूनियन

सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर जारी है प्रदर्शन

सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. फिलहाल इन दोनों के साथ गाजीपुर बॉर्डर पर भी भारी पुलिसबल तैनात है.

सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर जारी है प्रदर्शन

सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. फिलहाल इन दोनों के साथ गाजीपुर बॉर्डर पर भी भारी पुलिसबल तैनात है.

टीकरी और गाजीपुर पर प्रदर्शन जारी

टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात है. कृषि कानूनों के खिलाफ यहां किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है.

ग्राम पंचायत ने कहा – हर परिवार से एक शख्स दिल्ली जाए

पंजाब के बठिंडा की वीरक खुद्र ग्राम पंचायत ने सभी परिवारों से कहा है कि वे हर परिवार से एक सदस्य को एक हफ्ते के लिए दिल्ली की सीमा पर भेजें. सरपंच मनजीत कौर ने कहा है कि जो नहीं भेजेंगे उनपर 1500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. पैसे नहीं देने पर उनका बहिष्कार किया जाएगा.

सिंघु बॉर्डर 44 लोगों की गिरफ्तारी हुई

सिंघु बॉर्डर पर हंगामे के बाद दिल्ली पुलिस ने 44 लोगों को गिरफ्तार किया. इसमें वह शख्स भी शामिल था जिसने अलीपुर SHO पर तलवार से हमला किया था.

किसान महापंचायत बना विपक्षी मंच, बिना नतीजे के हुई खत्म

दिल्ली (Delhi) में हुई हिंसा के बाद भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के भावुक होने के बाद भाकियू का रुख बदल गया. पहले धरना खत्म का ऐलान करने वाले नरेश टिकैत ने आज किसानों के पक्ष में एक महापंचायत (Mahapanchayat) बुलाई थी. ऐसा लग रहा था कि इससे कोई बड़ा निर्णय निकेलगा. लेकिन मंच से सत्तारूढ़ दल के खिलाफ रहने वाले सारे विपक्षी नेता एकजुट थे. ऐसा लग रहा था कि यह किसान पंचायत न होकर कोई विपक्षी एकता मंच है. महापंचायत में कोई किसानों के लिए ठोस निर्णय नहीं निकल पाया. आगे की कोई रूपरेखा भी नजर नहीं आई है. हां इतना जरूर है कि इस मंच से रालोद की खोयी जमीन वापस दिलाने की दिलासा जरूर दिलाई गई है.किसान यूनियन के मुखिया ने 2002 का हवाला देकर पंचायत में आए लोगों को झकझोरने का प्रयास जरूर किया है. लेकिन यह कितना सफल होगा अभी इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. कहने को तो भाकियू गैर राजनीतिक संगठन है. पर मौजूदा समय में पूरा का पूरा आंदोलन राजनेताओं ने हाईजैक कर लिया है. आप जैसी विशुद्ध शहरी पार्टी से लेकर सपा, कांग्रेस सब सहानुभूति टिकैत के साथ दिखाते नजर आए. चौधरी चरण सिंह के पुत्र अजित सिंह और अजित सिंह के बेटे जयंत चौधरी व आप पार्टी के मनीष सिसोदिया भी किसान आंदोलन के प्रति एकजुटता दिखा रहे हैं.

70 दिनों में 70 झूठे आरोप लगा दिए, एक भी साबित नहीं हुआ- नरेश टिकैत

नरेश टिकैत ने कहा कि 70 दिन में 70 झूठे आरोप लगा दिए, लेकिन किसान भाइयों की सच्चाई के कारण एक भी साबित नही कर सके ! हम किसान है हम बैरियर तोड़ सकते हैं, लेकिन जो आरोप ये लोग लगा रहे वो तो हम कतई नही कर सकते , इसी बात को साबित सारे किसान मिलके करेंगे .

“हर हाल में लाल किले तक पहुंचने को कहा था”

धरतीपुत्रों के आंदोलन की आड़ में लाल किले पर जाकर लोकतंत्र का लहूलुहान करने की पूरी प्लानिंग की गई थी. पुलिस के हत्थे चढ़े दिल्ली के एक गुनहगार ने इसका खुलासा किया है. उन्हीं में से पुलिस की गिरफ्त में आए एक उपद्रवी ने साजिश का सच कबूल कर लिया है. उसने बताया है कि दिल्ली को दागदार करने के लिए कैसे ऑर्डर दिए गए थे और क्या ऑर्डर दिए गए थे.अजय राठी नाम के शख्स ने कुबूल किया है कि उसे तय रूट फॉलो नहीं करने का ऑर्डर मिला था. उसने यह भी बताया है कि उसके आकाओं ने हर हाल में लाल किले तक पहुंचने के लिए कहा था. अजय राठी हरियाणा का रहने वाला है और 26 जनवरी को नांगलोई में हुई हिंसा में शामिल था.नांगलोई में ट्रैक्टर परेड के दौरान उन्मादियों के कोहराम की नई तस्वीरें भी सामने आई हैं. इन तस्वीरों में भी सड़कों पर लाठी-डंडों और तलवारों से लैस बलवाईयों का मजमा नजर आ रहा है. ट्रैक्टर पुलिसवालों को कुचलने की कोशिश की गई और फिर पुलिस की टूटी हुई वैन को अराजकता के इस मैच को जीतने की ट्रॉफी मानकर ट्रैक्टर से बांधकर घुमाया गया.इसी उपद्रव के दौरान आरोपी अजय राठी ने दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल से वायरलेस सेट छीन लिया था. पुलिस ने सर्विलांस और लोकल इनपुट के जरिए उसे धर-दबोचा. हरियाणा के रहने वाले इस आरोपी से पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि सब कुछ प्लानिंग के साथ किया गया. आरोपी पर इससे पहले भी तीन मुकदमे दर्जे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here