कर्नाटक विधानसभा से बीजेपी के 9 विधायक सस्पेंड, उपाध्यक्ष पर कागज फेंकने का आरोप

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नौ विधायकों को उप सभापति रुद्रप्पा लमानी पर उस समय कागज फेंकने के आरोप में कर्नाटक विधानसभा के शेष सत्र से निलंबित कर दिया गया, जब वह अपनी कुर्सी पर थे। विधानसभा उपाध्यक्ष पर कागज फेंकने के आरोप में सुनील कुमार, आर अशोक, सीएन अश्वथ नारायण, यशपाल आनंद सुवर्णा, डी वेदव्यास कामथ, अरविंद बेलाड, अरागा ज्ञानेंद्र, उमानाथ कोटियन, धीरज मुनिराजू और भरत शेट्टी वाई को इस सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है।

जब उपसभापति रुद्रप्पा लमानी कार्यवाही का संचालन कर रहे थे, तब भाजपा सदस्यों ने अपना गुस्सा जाहिर किया, जिसके बाद अध्यक्ष यूटी खादर यह कहते हुए चले गए कि सदन दोपहर के भोजन के लिए नहीं टूटेगा और बजट और मांगों पर चर्चा जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जो सदस्य दोपहर के भोजन के लिए जाना चाहते हैं वे जा सकते हैं और चर्चा के लिए लौट सकते हैं। यह तब हुआ जब विपक्षी भाजपा और जद (एस) के सदस्य सदन के वेल से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और कांग्रेस सरकार पर अपने गठबंधन नेताओं की “सेवा” के लिए 30 आईएएस अधिकारियों को तैनात करने का आरोप लगा रहे थे, जिन्होंने शहर में सोमवार और मंगलवार को 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने के लिए बैठक की थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here