गोंडा: मुठभेड़ में ढेर हुआ एक लाख का इनामी अपराधी, एसओ को लगी गोली

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में सोमवार देर रात पुलिस और एक शातिर अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बदमाश मारा गया। मृतक की पहचान सोनू उर्फ भुर्रे, निवासी कादीपुर, करनैलगंज के रूप में की गई है, जिस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

यह मुठभेड़ उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के सोनौली गांव के पास हुई। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि 24 अप्रैल को उमरी क्षेत्र के डिक्सिर गांव में चोरी के दौरान हुई हत्या के मामले में सोनू की तलाश की जा रही थी। सोमवार रात उसके सोनौली गांव के पास मौजूद होने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी की।

जैसे ही पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, उसने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक गोली थानाध्यक्ष की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी, जिससे वह सुरक्षित बच गए। जवाब में पुलिस की गोली सोनू को लगी। घायल हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार, सोनू के खिलाफ 48 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here