सिद्धार्थनगर: बाइक सवार मां-बेटे की मौत, शिक्षक सहित चार घायल

सिद्धार्थनगर जिले के खेसरहा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बेलौहा-मेहदावल मार्ग पर बजरंग मोड़ के पास एक कार की तेज रफ्तार ने बड़ा हादसा कर दिया। बाइक सवार परिवार को टक्कर मारने के बाद कार पलट गई, जिससे एक महिला और उसके ढाई वर्षीय बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिक्षक समेत परिवार के अन्य सदस्य और कार सवार घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खेसरहा थाना क्षेत्र के करमा गांव निवासी बलिराम (35) अपनी पत्नी सुमन (32), चार वर्षीय पुत्र हर्षित और ढाई वर्षीय बेटे अयांश के साथ बहन के घर चुइटहा से वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनका वाहन बजरंग चौराहे के पास पहुंचा, सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

मां-बेटे की मौत, तीन गंभीर

टक्कर के कारण अयांश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बलिराम, सुमन और बेटा हर्षित गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर तीनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान सुमन की भी मौत हो गई।

कार पलटने से तीन अन्य घायल

हादसे के बाद अनियंत्रित कार सड़क से करीब 20 मीटर नीचे जा गिरी, जिससे उसमें सवार संतकबीरनगर जनपद के सेमरियांवा निवासी अंसारुल और उनकी पत्नी हसीना खातून घायल हो गए। दोनों का उपचार खेसरहा सीएचसी में जारी है। बताया गया कि कार सवार डुमरियागंज के खरकट्टी जा रहे थे।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

थानाध्यक्ष खेसरहा चंदन ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजन बलिराम की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here